भारत ने पहले टी – 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़कर मैच में टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इस मैच में डेब्यू करने वाले स्पिनर रवि विश्नोई को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 और ईशान किशन ने 35 रनों खेलकर इस जीत में अपना योगदान दिया।
Youngster Ravi Vishnoi is making his debut in icc t 20 with WI and has performed very well by taking 2 wickets… @ICC @BCCI @cricbuzz pic.twitter.com/o780OfEkDG
— Dileep Choudhary (@Dileep__jd) February 16, 2022
भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इसके अलावा हर्षल ने दो विकेट और भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। टॉस हारने पर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।
1ST T20. India Won by 6 Wicket(s) https://t.co/dSGcIkESep #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
वेस्टइंडीज के लिए खराब शुरुआत करते हुए ब्रैंडन किंग पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए काइल मेयर्स और पूरन के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। मेयर्स 31 रन बनाकर चहल की गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं आखिरी के ओवरों में पोलार्ड ने तेजी से 24 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 157 रन तक पहुंचाया।
जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 4.3 ओवर में ही भारतीय टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों रोस्टन चेज और अकील हुसैन ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसते हुए रोहित शर्मा 40 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। पारी के दौरान रोहित ने 3 छक्के और 4 चौके जड़े। रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 64 रन था। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद से टीम इंडिया लगातार घरेलू मैदान में जीतती आ रही है। भारतीय टीम की टी-20 फॉर्मेट में ये लगातार सातवीं जीत रही।