एक लंबे वक्त से जिस फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो पल आ ही गया, और सोमवार को निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर ‘Zee Studios’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार समेत पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाए निभा रहे है।
India is at war.
But nobody is telling you.
Not anymore.
Pl watch the trailer of the most Brutally Honest story of Kashmir Genocide.
Pl share ONLY if you like it. #TheKashmirFiles #RightToJustice
https://t.co/xBpSNZVTnh— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 21, 2022
कश्मीरी पंडितो के नरसंहार और पलायन की व्यथा
फिल्म नब्बे के दशक में कश्मीर घाटी में हुए हिन्दू कश्मीरी पंडितो के नरसंहार और पलायन की व्यथा को परदे पर उकेरती है। इसके अलावा दर्शको को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ट्रेलर में नब्बे के दशक में कश्मीर में फैले क्रूर आतंक, दहशत और नरसंहार की एक झलक देखने को मिलेगी। यह फिल्म इतिहास के पन्नो से विस्मृत कर दी कश्मीरी पंडितो के जघन्य नरसंहार की मार्मिक, भयानक और तार्किक तस्वीर प्रस्तुत करती है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म में पीड़ित कश्मीरी पंडित का जीवंत किरदार निभाया है, जिसे उनके पडोसी और स्थानीय मुस्लिमों ने घर छोड़ने की चेतावनी दी थी। फिल्म के ट्रेलर में अनुपम खेर एक संवाद ‘जहाँ शिव-सरस्वती-ऋषि कश्यप हुए, वो कश्मीर हमारा है, जहाँ पंचतंत्र लिखा गया, वो कश्मीर हमारा है’ के जरिये अपनी पीड़ा बयान कर रहे है। लगभग दो मिनट 26 सेकेंड के इस ट्रेलर में वरिष्ठ कलाकारों के बीच अभिनेता दर्शन कुमार भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे है।
ट्रेलर को मिला दर्शको का जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म के ट्रेलर में मासूम बच्चों के कत्ल और हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार समेत संप्रदाय विशेष की भीड़ द्वारा अमानवीय अत्याचारों को दिखाया गया है। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा, कि फिल्म का ट्रेलर देखकर उनकी पलके भीग गई, तो फिल्म देख कर क्या होगा ? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना करते हुए लिखा, कि ऐसी कहानियाँ और प्रस्तुतीकरण प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचनी चाहिए, और नई पीढ़ी को ये देखकर – समझकर मंथन करना होगा।
I can’t stop my tears.
How brutal it was to live as a Kashmiri Hindu during that time .Kudos to @vivekagnihotri for his efforts and the entire crew.#TheKashmirFiles #TheKashmirFilesTrailer
The Kashmir Files | Official Trailer I https://t.co/OjeqAlUDL5
— सौम्यरंजन | ସୌମ୍ୟ ରଞ୍ଜନ ରଥ | (@soumya_ranjan_r) February 21, 2022
11 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया, कि इस कहानी को पर्दे पर उतारना कोई सरल कार्य नहीं था, क्योंकि कश्मीरी पंडितों का पलायन भारतीय राजनीति का एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब दर्शको को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।