क्रिकेट की दुनिया के महान स्पिनरों में एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न थाईलैंड के एक प्राइवेट विला में अचेत पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को जिस कमरे में शेन वार्न मिले थे, उस कमरे के फर्श और तौलियों पर ‘खून के धब्बे’ मिले थे। थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, शेन वार्न को अस्पताल ले जाने के बाद उनके कमरे में खून देखा गया था।
हालाँकि थाईलैंड पुलिस ने साफ किया है, कि दिवंगत शेन वॉर्न के कमरे में जो खून पाया गया, वो वार्न के जीवन को बचाने के लिए दिए जा रहे सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) की वजह से आया था। थाईलैंड पुलिस के पुलिस कमांडर ने स्थानीय थाई मीडिया को बताया, कि शेन वॉर्न के कमरे में काफी मात्रा में खून देखा गया था। उन्होंने बताया, कि जब शेन वॉर्न को सीपीआर देना शुरू किया गया था, तब मृतक के मुँह से तरल खाँसी के साथ खून बह रहा था।
स्काईन्यूज.कॉम के मुताबिक, थाईलैंड पुलिस ने शेन वार्न के निधन के अगले दिन एक बयान जारी कर कहा था, कि शेन वार्न के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी, कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्न अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित थे। इलाके के पुलिस कमांडर युताना सिरिसोम्बा ने बताया, कि हाल ही में वार्न अपने हृदय रोग के संबंध में एक डॉक्टर से मिले थे।
थाईलैंड पुलिस के स्थानीय पुलिस कमांडर के अनुसार, रात को खाने के समय जब वॉर्न नीचे नहीं आए, तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए उनके कमरे में गया था। इसी दौरान वार्न कमरे में बेहोश पड़े मिले। शेन वॉर्न को अचेत अवस्था में देखकर दोस्तों ने बीस मिनट तक सीपीआर के जरिए उनकी जान बचाने के लिए संघर्ष किया था।