यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा की योगी सरकार लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है। यूपी के चुनाव से पहले बड़ी घोषणा करने वाले शायर मुनव्वर राना को दोहरा आघात लगा है। दरअसल मुनव्वर राना ने कहा था, कि अगर ‘योगी जीत गए तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूँगा’ वहीं मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा भी यूपी के चुनाव में नोटा से भी कम वोट मिले है। मुनव्वर राना की बेटी उरूसा उन्नाव की पुरवा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार थी।
उरूसा राणा को नोटा से भी कम वोट मिले है, CAA विरोधी प्रदर्शन से आईं थी चर्चा में
उल्लेखनीय है, कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में सूपड़ा साफ हो गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मुनव्वर राना की पुत्री उन्नाव के पुरवा से कांग्रेस की प्रत्याशी उरूसा तो पांचवें स्थान पर रही और उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले है। यूपी चुनाव के परिणामों के बीच कथित शायर मुनव्वर राणा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ में मुनव्वर राणा की कॉलोनी के गेट को बंद कर कर दिया गया है, और साथ-साथ घर के आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की तैनात कर दी गई है।
मुनव्वर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी है ? pic.twitter.com/zA9GejTDz9
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) March 10, 2022
मुनव्वर राना की पुत्री उरूसा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी प्रदर्शनों के बाद मीडिया में चर्चा का विषय बनी थी। इसी बीच शायर मुनव्वर राणा और अभिनेता केआरके खान को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स उनसे काफी तीखे सवाल पूछ रहे है।
What about UP electios result mr Krk??..abh mat aana India pic.twitter.com/rgeLHPdn4D
— Prapti (@1234rishu) March 10, 2022