पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रांगण में एक बिहारी मूल की वृद्ध महिला को प्रताड़ित करने की घटना सोशल मीडिया के जरिये सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग महिला का अपराध कथितरूप से केवल इतना था, कि उसने गुरुद्वारे के परिसर में बीड़ी जलाने की हिमाकत की थी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार, इसके बाद कुछ सिख पुरुष बुजुर्ग महिला को देख भड़क गए और उसे बैठाकर सवाल-जवाब करने लगे। इसी दौरान एक सिख पुरुष को गुस्सा आया और उसने महिला को थप्पड़ मार दिया।
गुरूद्वारे में घटी इस घटना के वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहने बुजुर्ग महिला वहाँ मौजूद सिख पुरुषो के सामने गिड़गिड़ाते और माफी माँगती दिखाई दे रही है। महिला के बगल में एक छोटा बच्चा भी बैठा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग महिला को बीड़ी पीते हुए देख शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टास्क फोर्स ने महिला से उसकी गलती की माफी मंगवाई और बाद में उन्हें झापड़ मार दिए। वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला दोनों हाथ जोड़कर बार-बार माफी माँगते हुए दिखाई दे रही है।
ये क्या हैं? एक औरत पर सरे आम हाथ उठा रहे हैं, बहरमी से मार रहे हैं, मेरे हाथ काप रहे हैं ये लिखते हुए, मेरी माँ मुझे याद आ रही हैं, @AmitShah @narendramodi यदि इस माँ को इंसाफ़ नहीं मिला तो हम कहीं मुँह दिखाने के क़ाबिल नहीं रहेंगे, कृपा कर इंसाफ़ दे। pic.twitter.com/qK1YqYZFI1
— Singh Varun (@singhvarun) March 17, 2022
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला कह रही है, कि उन्हें पवित्र स्थल के नियमों की जानकारी नहीं थी, इस वजह से उन्होंने अज्ञानतावश बीड़ी का सेवन किया। इस दौरान बुजुर्ग महिला की बेटी ने भी सिख पुरुषों से दया की याचना करते हुए उसकी माँ को छोड़ने की विनती की, लेकिन महिला को घेरकर बैठे लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, और वह बार-बार महिला से उसका अपराध स्वीकार करने को कहते रहे। वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये सचखंड श्री हरमंदिर साहिब है और तू बीड़ी पी रही है।’ आगे यह व्यक्ति बुजुर्ग महिला को 50 नंबर कमरे में भेजने को कहता है, जबकि एक अन्य आदमी कह रहा है, कि ज्यादा चोट मत दो, लेकिन इसे सबक जरूर सिखाओ।
According to this article the woman was released by police as they found no proof of she puffing a cigarette in the golden temple. The article further quotes the police source saying it appears that the group who thrashed her belong to a separatist body.https://t.co/BYDahiRHf2
— Singh Varun (@singhvarun) March 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महिला को गुरुद्वारा प्रशासन ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने कथिततौर पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, कि उन्हें स्वर्ण मंदिर में महिला के बीड़ी पीने के कोई साक्ष्य नहीं मिले है। उन्होंने बताया, कि महिला को पीटे जाने के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन सिखों ने महिला को अलगाववादी सिख समूह का मानते हुए पीटा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव करनैल सिंह पंजोली ने बताया, कि ये सब मंगलवार को रात 12 बजे हुआ। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायारल होने के बाद लोग सवाल कर रहे है, कि महिला के साथ ऐसी बदसलूकी करने की क्या जरूरत थी ?