पाकिस्तान के सियालकोट में कई भीषण धमाके होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है, इस धमाके से आर्मी बेस पर आग भड़क गई है। इन धमाकों से पाकिस्तान एक बार फिर दहल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के सियालकोट स्थित आर्मी बेस को निशाना बनाया गया है। हालांकि इन धमाकों के पीछे कौन है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस बम धमाके के वायरल हो रहे वीडिया में दिखाई दे रहा है, कि चारो तरफ बम दीपावली के पटाखों की तरह से फूट रहे है, जबकि कई गोले आसपास के इलाके में भी जाते नजर आ रहे है।
What Happening in #Sialkot pic.twitter.com/069oAVassm
— Samra (@SamraMehar5) March 20, 2022
आम नागरिको के बीच दहशत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर में पाकिस्तानी सेना के हथियारों के गोदाम के अंदर आग लग गई है। सैन्य अड्डे वाले इलाके में हर तरफ बम के गोले गिर रहे थे , जिससे आम नागरिको के बीच दहशत फैल गई है। पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इन धमाकों के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। पाकिस्तानी अखबार डेली मिलाप के संपादक रिशी सूरी ने ट्वीट करके कहा, कि सियालकोट के सैन्य अड्डे में कई बार धमाके हुए है। बतया जा रहा है, कि ये एक हथियारों को रखने का गोदाम है, जिसे आग की लपटों ने चारो ओर से घेर लिया है।
Pakistan’s Sialkot military base shocked by serial blasts, uncontrollable missile caused the accident? https://t.co/8b9qWHzlCX
— NEWS BUZZ (@NewsbuzzLive) March 20, 2022
कुछ दिनों पहले पेशावर की शिया मस्जिद में हुआ था आत्मघाती हमला
उल्लेखनीय है, कि मार्च महीने में पेशावर की शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में लगभग 64 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट-खुरासन ने ली थी, हालांकि इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को मौके पर ढ़ेर कर दिया गया था। पाकिस्तानी में जिस प्रकार सिलसिलेवार धमाके हो रहे है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि आंतकियो की मंशा भारी जान-माल का नुकसान पहुंचाने की थी। पाकिस्तान में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी है। बलूच विद्रोहियों अक्सर सैन्य अड्डों को निशाना बनाकर हमला करते रहते है।
इमरान सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव का दबाव
गौरतलब है, कि इमरान सरकार पर बहुमत साबित करने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार दवाब जा रहा है। विपक्षी दलों ने बीते 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर इमरान सरकार को देश में आर्थिक संकट और महंगाई बढ़ाने के लिए कसूरवार ठहराया था। इन सब के बीच इमरान सरकार के 24 सांसद पार्टी से बगावत कर विपक्षी दलों में जा मिले है। विपक्ष निरंतर इस बात की मांग कर रहा है, कि 21 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्र बुलाया जाए और 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाये।