आज यानी बुधवार ( 23 मार्च) को उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी आज में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे। तीनों दिग्गजों की मौजूदगी में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस भव्य समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, मनोहर लाल खट्टर, जयराम ठाकुर समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की पूरी संभावना है।
कल दिनांक 23 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्तराखण्ड आगमन पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन I pic.twitter.com/K7ht1gSzmG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 22, 2022
भाजपा संगठन परेड मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल पर दोपहर ढाई बजे पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री के समारोह में शामिल होने से जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए है। बीते मंगलवार को सीएम धामी ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से शपथ ग्रहण की तैयारियों के विषय में जानकारी ली, और अधिकारियों को समारोह स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के आदेश दिए।
जानकारी के अनुसारर सीएम धामी के साथ ही कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। नई सरकार में कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है, कि मुख्यमंत्री समेत सभी 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। बता दें, पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से 47 सीटें प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को 19 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि बसपा को दो सीट मिलीं और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे।