आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनाने के लिए फ्री स्कीम के तहत बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनावी वादों को निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद की मांग कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, कि, हमें राज्य की वित्तीय स्थिति सुधारने और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार के समर्थन की जरूरत है।
We need the support of the Center to maintain national security. Punjab’s financial condition is in doldrums. We’ve demanded Rs 50,000 crores package per year for 2 years to improve state’s financial situation: Punjab CM Bhagwant Mann on his meeting with PM Modi, earlier today pic.twitter.com/zCl1EpAk7R
— ANI (@ANI) March 24, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (24 मार्च 2022) को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, कि पंजाब की आर्थिक स्थिति बदहाल है, और हमने प्रदेश की वित्तीय हालात में सुधार के लिए 2 साल के लिए प्रति वर्ष 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग केंद्र सरकार से की है। जानकारी के अनुसार, सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान रूरल डेवलपमेंट फंड की 1082 करोड़ रुपये की रोकी गई राशि समेत अन्य मुद्दे उठाये।
Chief Minister @BhagwantMann calls on Prime Minister @narendramodi, discusses state's economic health and national security being Punjab a border state. PM assures Mann of all possible assistance from Centre in this regard. pic.twitter.com/ZnUujbOt4D
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) March 24, 2022
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले प्रोटोकाल के तहत सीएम भगवंत मान ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बताया जाता है, कि भगवंत मान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दोपहर बाद मुलाकात हुई। बतौर मुख्यमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री से मिल रहे भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कहा, “मैं आज पीएम मोदी से मिला, और उन्होंने मुझे पंजाब का सीएम बनने पर बधाई दी।
उल्लेखनीय है, कि आप पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनावो के दौरान पंजाब की जनता से कई सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराने का वादा किया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी क्षेत्रों को चौबीसों घंटे फ्री बिजली देने का वादा किया था। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपए देने का वचन भी दिया था। आप पार्टी ने पंजाब के सभी स्कूलों और अस्पतालों के पुनर्निर्माण और मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ‘पिंड क्लीनिक’ की स्थापना का ऐलान भी किया था, जहाँ सभी नागरिकों का निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सीएम मान ने 25,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी।