बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पटना जनपद के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हमला कर दिया। कार्यक्रम के दौरान एक युवक मुख्यमंत्री के पास स्टेज पर चढ़ गया और उन्हें मुक्का मारने का प्रयास करने लगा। हालाँकि, गनीमत रही, कि वक्त रहते सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश पर हमला करने वाले युवक की पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर निवासी शंकर कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। बताया जाता है, कि शंकर कुमार बख्तियारपुर में ही सोने-चांदी की दुकान चलाता है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किसी गुप्त जगह ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। युवक ने सीएम नीतीश पर हमला क्यों किया, इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी की फुटेज में हमला उस वक्त होता दिखाई दे रहा है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक स्थानीय अस्पताल के परिसर में राज्य के स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले थे। तभी पीछे से एक युवक तेज कदमों से मंच पर चढ़ते हुए और नीतीश कुमार की पीठ पर वार करते देखा गया। इसके बाद तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। वीडियो में हमला करने वाला युवक को पुलिस ले जाती हुई दिख रही है।
@NitishKumar के ऊपर आज उनके घर बख्तियारपुर पर एक युवक ने ऐसे हमला कर दिया @ndtvindia @Anurag_Dwary @soniandtv pic.twitter.com/UbXDxjTj6k
— manish (@manishndtv) March 27, 2022
उल्लेखनीय है, कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह पहली मर्तबा हमला नहीं हुआ है। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हुआ था। नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त उनके ऊपर प्याज और पत्थर के टुकड़े फेंके गए थे। बताया जा रहा है, कि ‘समाज सुधार यात्रा’ के खत्म होने के बाद नीतीश कुमार पटना के तहत आने वाले बाढ़ प्रभावित बख्तियारपुर और नालंदा के गाँवों का दौरा कर रहे है।