दिल्ली भाजपा के तेजतर्रार नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के विरुद्ध पंजाब के पटियाला में मुकदमा दर्ज करवाने वाली केजरीवाल सरकार ने अब अपने कदम पीछे खींच लिए है। सोमवार (28 मार्च 2022) शाम को भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, “बैकफुट पर केजरीवाल सरकार, कल की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने चुपचाप मेरे खिलाफ एफआईआर वापस ले ली है। यह केजरीवाल के मुँह पर जोरदार तमाचा है।”
Kejriwal Govt on Backfoot, after yesterday backlash they have withdrawn FIR against me silently. Big slap on Kejriwal face
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 28, 2022
उल्लेखनीय है, कि भाजपा नेता तजिंदर बग्गा पर एफआईआर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ किए गए एक ट्वीट को लेकर की गई थी। भाजपा युवा मोर्चा नेता बग्गा ने यह ट्वीट दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के खिलाफ संवेदनहीन टिप्पणी के बाद किया था। बग्गा के विरुद्ध एफआईआर होने की जानकारी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता राम कुमार झा ने 27 मार्च (रविवार) को ट्विटर पर शेयर की थी।
आप कार्यकर्ता राम कुमार झा के ट्वीट पर जवाब देते हुए तजिंदर बग्गा ने लिखा, एक नहीं 100 एफआईआर करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताएगा तो मैं बोलूँगा। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मैं बोलूँगा। चाहे उसके लिए मुझे कोई भी अंजाम भुगतना पड़े, मैं तैयार हूँ। मैं केजरीवाल को छोड़ने वाला नहीं। नाक में नकेल डाल के रहूँगा उसके।
जानकारी के लिए बता दें, कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में टैक्स फ्री किये जाने को लेकर फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया था। सीएम केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूट्यूब पर डालने की सलाह देते हुए फिल्म को भाजपा समर्थित और ‘झूठी फिल्म’ कहा था।