संघ लोक सेवा आयोग 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी आजकल अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीना डाबी 2013 बैच के IAS डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली है। इसकी जानकारी स्वयं टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। IAS टीना ने अपनी सगाई की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हैशटैग में #fiance लिखा है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की गई तस्वीरों में आईएएस टीना डाबी मंगेतर प्रदीप गवांडे के साथ नजर आ रही है। आईएएस प्रदीप गवांडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सगाई की तस्वीरें शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को विवाह करने जा रहे है। जानकारी के अनुसार IAS टीना के मंगेतर प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। प्रदीप गावंडे वर्तमान में आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम के डायरेक्टर पद पर तैनात है। वहीं टीना डाबी राजस्थान में ज्वॉइंट सेक्रेट्री फाइनेंस (टैक्स) के पद पर तैनात है।
उल्लेखनीय है, कि साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी चर्चा में आई थी। इसके बाद IAS अतहर आमिर से उन्होंने वर्ष 2018 में निकाह किया था। हालाँकि दोनों दंपति ने साल 2020 में न्यायलय में तलाक की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अगस्त 2021 में मँजूर कर लिया गया था। गौरतलब है, कि टीना डाबी और अतहर आमिर के सेक्युलर विवाह को कई राजनेताओं और पत्रकारों ने इसे ‘सेक्युलर इंडिया की पहचान’ बताकर खूब प्रचारित किया था और इस शादी को सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक तक बताया था।