प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर अपने किराये के घर में लगाना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा गया, कि मकान मालिक ने व्यक्ति को मकान खाली करने की धमकी तक दे डाली। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की जनसुनवाई के दौरान यह विचित्र मामला सामने आया है। जनसुनवाई में फरियादी ने कहा, पीएम मोदी की तस्वीर नहीं हटाने पर मकान मालिक घर खाली करने की धमकी दे रहा है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई में एक मोहम्मद युसूफ नामक युवक पहुंचा। उसने बताया, कि वह कई वर्षो से पीर गली में शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी के मकान में किराए में रहता है। युसूफ ने कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाने पर मुझे तीनों भाइयों ने घर खाली करने की धमकी दी है।
युसूफ ने अपनी फ़रियाद में कहा, कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से अत्यंत प्रभावित हूँ। मैं उनके बारे में लेख भी पढ़ता रहता हूँ, और इसके साथ ही संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता हूँ, और यह बात मेरे मकान मालिक को हरगिज बर्दाश्त नहीं है। युसूफ ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना भारी पड़ गया, और उसके घर में पीएम मोदी की तस्वीर देखकर मकान मालिक ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
युसूफ ने जनसुनवाई के दौरान कहा, कि मकान मालिक तस्वीर हटाने के लिए उसे मारकाट की धमकी दे रहा है। इससे डरकर उसकी मां को हार्ट अटैक भी आया था। युवक के मुताबिक, मकान मालिक ने उसे धमकी दी है, कि तस्वीर हटाए या मकान खाली करे. अगर ऐसा नहीं किया तो वह मारकाट करेगा।
इंदौर : मकान मालिक शरीफ़ मंसूरी ने पीएम मोदी की तस्वीर घर से उतरवाई तो पुलिस में शिकायत करने पहुँच गया किरायदार यूसुफ़। ? pic.twitter.com/yW5zqKA6Ej
— Ashish (@aashishNRP) March 29, 2022
मोदी समर्थक युसूफ की शिकायत सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए। शिकायत मिलने पर जनसुनवाई में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए है। एडिशनल डीसीपी मनीष पाठक ने बताया, कि यह अनोखा मामला है। किसी की तस्वीर लगाने या हटाने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। स्थानीय थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।