बिहार विधानसभा सदन में निषेध एवं उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक, 2022 बुधवार (30 मार्च 2022) को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह कानून तत्काल रूप प्रभावी हो जाएगा। बिहार में जहरीली शराब की घटनाओं पर विपक्षी पार्टियों की आलोचना झेल रहे सीएम नीतीश कुमार ने मदिरा का सेवन करने वालो को ‘महापापी’ बताते हुए कहा, कि जहरीली शराब से मरने वालों के लिए राज्य सरकार को कसूरवार ठहराया जाना वाजिब नहीं है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “लोग यह जानकर भी शराब का सेवन कर रहे है, कि यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदेय है। यदि कोई राष्ट्रपिता बापू की भावना को नहीं मानता है, तो वह हिंदुस्तानी नहीं है। वो भारतीय तो है ही नहीं। काबिल भी नहीं है, वो महाअयोग्य और महापापी है।
शराब पीने वाले हिंदुस्तानी ही नहीं, वो महापापी है
: CM @NitishKumar pic.twitter.com/WtowFWHcYW— News24 (@news24tvchannel) March 31, 2022
जानकारी के लिए बता दें, कि नए संसोधन के जरिये 2016 के मूल कानून में परिवर्तन के बाद अब शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छोड़ने का प्रावधान किया गया है। यदि कोई शराब अथवा नशीले पदार्थो के प्रभाव में पाया जाता है, तो उसे तत्काल हिरासत में लेकर निकटवर्ती कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है।
इसके बाद बिहार राज्य सरकार की ओर से निर्धारित जुर्माना की रकम अदायगी के बाद अभियुक्त को छोड़ दिया जाएगा। तत्काल जुर्माने की रकम जमा ना करने की स्थिति में एक महीने की साधारण कैद का प्रावधान किया गया है। नए संशोधन में यह स्पष्ट किया गया है, कि यह जरूरी नहीं है, कि शराब या मादक द्रव्यों के सेवन के प्रत्येक मामले में अभियुक्त को तत्काल जमानत मिल ही जाएगी। जुर्माने की धनराशि चुकाने के बाद भी अभियुक्त की रिहाई के अंतिम निर्णय कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है, कि बिहार राज्य में शराब बंदी के बावजूद भारी मात्रा में नकली शराब का व्यपार फल-फूल रहा है। जहरीली शराब पीने से बहुत से लोगों अपनी जान से हाथ धो बैठे है। लगभग दो महीने पहले समस्तीपुर, बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर नालंदा के छोटी पहाड़ी गाँव में शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई, और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बक्सर में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी।