पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। बता दें, रविवार (3 अप्रैल 2022) को पाक पीएम इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान (No trust vote) होना था, लेकिन डिप्टी स्पीकर ने विदेशी षडयंत्र का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। सदन में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान ने अपने मुल्क को संबोधित करते हुए कहा, कि ‘कौम चुनावों के लिए तैयार रहे।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश को रविवार को मंजूरी दे दी थी, हालांकि पाक राष्ट्रपति के इस कदम से असहमत विपक्षी दलों ने इसे ‘असंवैधानिक’ बताया और इसे कानूनी रूप से चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। अविश्वास प्रस्ताव से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था, कि इमरान को नेशनल असेंबली में विपक्षी राजनेताओं के गठबंधन द्वारा लाए गए प्रस्ताव में हार का मुंह देखना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना सही था अथवा गलत, इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले से उत्पन्न संवैधानिक स्थिति के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने स्वत: संज्ञान नोटिस पर सुनवाई शुरू की है। सुनवाई के दौरान पाक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा, कि सभी राजनीतिक दलों को शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। चीफ जस्टिस ने कहा, कि दोनों पक्षों को सुने बिना कोई आदेश जारी नहीं कर सकते।
इस बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम इमरान खान ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधाते हुए कहा, कि विपक्ष को समझ ही नहीं आ रहा है, कि आखिर हुआ क्या है। हालांकि मैंने अपने समर्थकों से पहले ही कह दिया था, कि घबराएं नहीं। इमरान ने कहा, कि इस पूरे खेल में बाहरी दखल था। उल्लेखनीय है, कि पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान ने अपने राजनीतिक करियर को बचाने के लिए जैसे-तैसे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करवाने में सफलता पाई है। हालाँकि पूरे मामले में इमरान की जमकर फजीहत हुई है, और उन पर विपक्ष हावी रहा।