कश्मीरी हिंदुओ के पलायन और नरसंहार पर आधारित विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा कई हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में कायम है। नब्बे के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के जघन्य हत्याकांड और घाटी से जबरन निकाले जाने की कहानी को परदे पर चित्रित करती इस फिल्म से दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ गए है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ के आंकड़े को पार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
उल्लेखनीय है, कि जब से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म रिलीज हुई है, तब से इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सामने आ चुके है। बता दें, कि फिल्म के रिलीज के बाद एक नारियल पानी बेचने वाले व्यक्ति ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का टिकट लाने पर नारियल पानी फ्री में देने का ऑफर चलाया हुआ था। वहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक ऑटो चालक कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने जाने वाले दर्शको को मुफ्त में सिनेमाघर छोड़ रहा था। इसी क्रम में अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए लिखा, शादी के कार्ड के पीछे द कश्मीर फाइल्स का स्टिकर।
#TheKashmirFiles sticker on the backside of the marriage invitation Card. pic.twitter.com/s49OT3MK26
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 5, 2022
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा शेयर किये गए वेडिंग कार्ड पर वर-वधु का नाम राहुल और शिवानी अंकित है। वेडिंग कार्ड के पीछे लगे स्टिकर पर फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ तीन बिंदुओं को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया है। इस स्टिकर पर लिखा है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने चमत्कार कर दिया है। पहला इसने देश को जगाया है, दूसरा इसने देश के भीतर हुई उस साजिश को उजागर किया है, जिसमें सीमा पार से संचालित आतंकवाद शामिल था।
इसके साथ ही पोस्टर के तीसरे नंबर पर लिखा हुआ है, कि इसने उन पीड़ितों को सामने लाया है, जो कश्मीरी हिंदुओं के साथ मिलकर बैठे हुए थे। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ यूजर्स ने इसी तरह के कुछ और वेडिंग कार्ड शेयर किए है, जिन पर लोगों ने या तो फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी शेयर की थी या फिर फिल्म देखने की अपील की थी।
गौरतलब है, कि विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार और उन पर हुए अमानवीय अत्याचार की कहानी को जिस तरह से पर्दे पर दर्शाया है, उसने दर्शको के रोंगटे खड़े कर दिए, और लोग सिनेमाघरों में रोने लगे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को उनके काम के लिए अमेरिका के स्टेट ऑफ ओहियो सीनेट ने सम्मानित भी किया है।