उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में साइकिल का स्टोर चलाने वाले दुकान स्वामी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज से साइकिल साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। वीडियो देखने के बाद काफी संख्या में स्थानीय निवासी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। तिरंगे के अपमान मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 16 निवासी शरीफ अहमद मंगलपड़ाव स्थित बाजार में साइकिल की दुकान चलाता है। बीते गुरुवार को शरीफ अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रफीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से साइकिल साफ करता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कनिष्क ढींगरा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उत्तराखंड: हल्द्वानी के मंगलपड़ाव बाजार में रफीक साइकिल वर्क्स नामक साइकिल की दुकान चलाने वाला शरीफ अहमद देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से झाड़न वाले कपड़े का काम ले रहा था। मित्रो इसको आगे करे?@YogiDevnath2@beingarun28 pic.twitter.com/mLuAil5ema
— ❣️कमल सिंह चिब राजपूत❣️?? (@KamalSinghnamo) April 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित का नाम रफीक बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में रफीक तिरंगा से साइकिल साफ करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि यह शख्स पहले साइकिल साफ करता है, और फिर ध्वज उसके हाथ से गिर जाता है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान बताया है।
पुलिस की जाँच-पड़ताल में सामने आया, कि तिरंगे का अपमान का प्रकरण सत्य है। इसके बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने वीडियो के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में पुलिस ने रफीक पर राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।