उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के स्थानीय निवासियों ने जिस दरगाह का प्राचीन मंदिर होने का दावा किया था, वहाँ खुदाई के दौरान, हिंदू देवताओं की मुर्तिया मिलने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मूर्तिया जलेसर थानाक्षेत्र में आने वाली दरगाह के भीतर सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही पुलिस चौकी के निर्माण की नींव खोदने के दौरान प्राप्त हुई।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू संगठनों ने शुक्रवार (15 अप्रैल 2022) को खुदाई में निकली इन प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वहीं पुरातत्व विभाग मूर्तियों की प्राचीनता पर शोध कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रस्तावित पुलिस चौकी की नींव बड़े मियाँ की मज़ार से करीब 10 मीटर दूर खोदी जा रही थी। इस दौरान खुदाई में जमीन से भगवान हनुमान और शनिदेव की प्रतिमाएँ निकली।
UP के एटा में बड़े मियां की दरगाह के नाम से चर्चित कर दिए गए स्थान पर पुलिस पिकेट की नींव खोदे जाने के दौरान हनुमान जी और शनिदेव की मूर्तियों के मिलने का दावा.
मिट्टी में दबी थी पवित्र मूर्तियां और धर्मनिरपेक्ष लोग बड़े मियां को सलाम पेश करते रहे।@vinod_bansal @Etahpolice pic.twitter.com/i9ritBBdJ9
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) April 15, 2022
खुदाई में मूर्तियों निकलने की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय भाजपा विधायक संजीव दिवाकर भी मौके पर पहुँच गए। विधायक की उपस्थिति में हनुमान की प्रतिमा को पानी से और शनिदेव की प्रतिमा को तेल से स्नान कराया गया। इस घटना को भाजपा विधायक संजीव दिवाकर ने भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा, आज 15 अप्रैल 2022 को जलेसर शनिदेव मंदिर पर पुलिस चौकी के निर्माण हेतु हो रही खुदाई के दौरान निकली शनिदेव और वीर हनुमान जी की मूर्ति। अन्य मर्तियाँ होने की भी आशंका। शनिदेव पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़।
उल्लेखनीय है, कि स्थानीय भाजपा विधायक के साथ स्थानीय निवासियों का दावा है, कि जिस स्थान पर बड़े मियाँ की मज़ार निर्मित है, वहाँ पहले मंदिर विराजमान था, लेकिन बाद में दरगाह ने धीरे-धीरे अतिक्रमण करके मंदिर के अस्तित्व को मिटा दिया। इसी दौरान 13 अप्रैल को इसी दरगाह पर भगवा ध्वज लहराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है।