हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शनिवार (16 अप्रैल 2022) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के मोरबी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में बनाई जा रही भगवान की प्रतिमाओं में से यह दूसरे नंबर की है।
उल्लेखनीय है, कि मोरबी में बापू केशवानंद जी के आश्रम में यह प्रतिमा स्थापित की गई है। इस परियोजना के अंतर्गत पहली प्रतिमा वर्ष 2010 में राष्ट्र के उत्तर दिशा में हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थापित की गई थी। वहीं देश के दक्षिण में रामेश्वरम में भगवान हनुमान की तीसरी प्रतिमा का भी कार्य भी जारी है।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। https://t.co/jLGu8slA3T pic.twitter.com/DtCDjrU53X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि हनुमान जी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्र है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज के पावन अवसर पर भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है, यह रामभक्तों औऱ हनुमान भक्तों को लिए यह बहुत सुखदाई क्षण है। प्रधानमंत्री ने रामचरित मानस का जिक्र करते हुए कहा, कि ईश्वर की कृपा के बिना संतों के दर्शन दुर्लभ होते है। पीएम ने कहा, कि हनुमान जी अपनी भक्ति और सेवा भाव से सभी को एकसाथ जोड़ते है।