दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में घटित हिंसक घटनाओं की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम पर एक बार फिर से पथराव हुआ है। दिल्ली पुलिस इस क्षेत्र में सोमवार (18 अप्रैल, 2022) को हिंसा में शामिल कुछ लोगों के बारे में पूछताछ करने के लिए गई थी। इसी बीच जब वह एक महिला से पूछताछ कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अपने घरों से पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा के बाद से भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पथराव की घटना के बावजूद पुलिस की टीम महिला को अपने ले गई। बात दें, मोहम्मद सोनू जो एक वीडियो में खुलेआम रिवाल्वर चलाता दिख रहा है, वह महिला उसकी बीवी है। जहाँगीरपुरी हिंसक घटनाओं के 100 से ज्यादा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में नीले रंग का कुर्ता और जालीदार टोपी पहना हुआ सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना रिवाल्वर ताने नजर आ रहा है। बताया जा रहा है, आरोपी हिस्ट्रीशीटर सलीम चिकना का भाई है।
Delhi | Heavy police presence at Jahangirpuri following the incident of violence on Hanuman Jayanti pic.twitter.com/JT0ijktdOw
— ANI (@ANI) April 18, 2022
सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पत्रकार वार्ता में कहा, कि इस हिंसा में शामिल किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह किसी भी पंथ, वर्ग, और मजहब से संबंध रखता हो। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी, कि मामले की जांच के लिए 14 टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से किसी अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है। उन्होंने कहा, कि सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया का गहन विश्लेषण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है, कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें कई हिंदू समुदाय से भी है। इसके साथ ही दो आरोपित नाबालिग भी है। हिंसा की घटनाओं में आठ पुलिसकर्मी समेत नागरिकों के घायल होने की खबर भी है। जहाँगीरपुरी हिंसा के बाद क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर सबूत जुटा रही है। क्राइम ब्रांच के अलावा फोरेंसिक की एक भी टीम भी जहाँगीरपुरी के सी ब्लॉक मस्जिद में जाँच के लिए पहुँची है।