दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सोमवार (25 अप्रैल, 2022) की रात माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक बन सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर इंक एलन मस्क (Elon Musk) के प्रस्तावित 54.20 (4183.84 रुपए) डॉलर प्रति शेयर नकद में खरीदने के सौदे के बेहद नजदीक है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर लगभग (3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर के 100 फीसदी खरीदने का ऑफर दिया है। हालांकि, अभी इस सौदे के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर इंक ने एलन मस्क के ऑफर को करीब-करीब स्वीकार कर लिया है, और शायद जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। एलन मस्क ने कहा था, कि यह उनका ‘सर्वश्रेष्ठ और अंतिम’ ऑफर है। सोमवार (25 अप्रैल 2022) को ट्विटर बोर्ड ने अपने शेयरधारकों से लेनदेन की सिफारिश करने के लिए कई बैठके की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है, कि ट्विटर आज रात तक इस सौदे के लिए राजी हो सकता है।
Twitter is reportedly set to accept Elon Musk’s $43B offer to sell the company
(via @Reuters) pic.twitter.com/YS91sjiT5i
— Culture Crave ? (@CultureCrave) April 25, 2022
इस दौरान ट्विटर के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। न्यूयॉर्क में ट्रेडिंग शुरू होते ही ट्विटर के शेयर 3.9% बढ़कर 50.84 डॉलर पर पहुँच गए। इससे पहले खबर थी, कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट लेन-देन की शर्तों को तय करने के लिए काम कर रही है और अगर बातचीत सुचारू रूप से चलती है, तो एक दो दिन में ही समझौता हो सकता है।
twitter खरीदने के लिए एलन मस्क ने दिया 43 अरब डॉलर का ऑफर
बता दें, हाल ही में ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3273.44 अरब रुपए) का भारी भरकम ऑफर दिया था। इसको लेकर काफी विवाद भी पैदा हुए थे, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर एलन मस्क के साथ ये डील करने की तैयारी में है। हालाँकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, कि इसका यह तय नहीं है, कि ट्विटर इंक ने एलन मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर को मान लिया है। ट्विटर कंपनी इसके लिए मस्क के साथ बातचीत करके और भी ज्यादा अच्छे ऑफर की संभावना तलाश रही है।
उल्लेखनीय है, एलन मस्क द्वारा ट्विटर में 9.2 फीसदी शेयर खरीदने के बाद से ही ट्विटर और मस्क में खूब खींचतान चल रही है। एलन मस्क द्वारा शेयर खरीदने के बाद ट्विटर ने दावा किया था, कि एलन मस्क चाहे तो कंपनी के बोर्ड का हिस्सा बन सकते है, लेकिन एलन मस्क ने इस ऑफर को ठुकरा दिया गया था। हालाँकि इसके बाद से ही ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी, कि एलन मस्क जबरन कंपनी का अधिग्रहण कर सकते है।
ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क ने कंपनी के बोर्ड को पत्र लिखकर कहा था, कि ट्विटर में ‘राइट टू स्पीच’ की असीमित क्षमता है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में कंपनी अपनी इस क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि ट्विटर को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है, और वो इसे अनलॉक करना चाहते है।