पाकिस्तान में मंगलवार (26 अप्रैल 2022) को कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास आत्मघाती विस्फोट में चीन के तीन नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धमाका दोपहर लगभग 2:30 पर हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली है। चीन द्वारा निर्मित कन्फ्यूशियस संस्थान में चीनी भाषा की शिक्षा दी जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कराची विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास एक वैन के नजदीक विस्फोट हुआ। स्थानीय मीडिया की खबरों में में कहा गया है, कि धमाके में मरने वाले चीनी नागरिक कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन साई है। इसके अलावा उनके चालक खालिद की भी मौत हो गई। वही इस हमले में घायल होने वालों में दो अन्य वांग युकिंग और हामिद है।
#UPDATE A woman suicide bomber from a Pakistan separatist group killed four people, including three Chinese nationals, in an attack on a vehicle carrying staff from the Confucious Institute affiliated with the Karachi University pic.twitter.com/GuPqCIZZUQ
— AFP News Agency (@AFP) April 26, 2022
इस धमाके का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक वैन को आग में जलते देखा जा सकता है। बताया जाता है, कि धमाका इतना तेज था, कि आसपास के भवनों की खिड़कियाँ औऱ काँच चकनाचूर हो गए। वीडियो में नजर आ रहा है, जब यह घटना हुई, तो वैन वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस के अनुसार, धमाका रिमोट से नियंत्रित उपकरण से किया गया है।
#UPDATE A woman suicide bomber from a Pakistan separatist group killed four people, including three Chinese nationals, in an attack on a vehicle carrying staff from the Confucious Institute affiliated with the Karachi University pic.twitter.com/GuPqCIZZUQ
— AFP News Agency (@AFP) April 26, 2022
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के अनुसार, धमाके के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान शुरू किया। सभी घायलों को गुलशन-ए-इकबाल नाम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने बताया, कि हमारी शुरूआती जांच से पता चला है, कि इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर हो सकता है। हालाँकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया, कि एक महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलोच उर्फ ब्रम्श ने हमले को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है, कि अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय अलगाववादी समूहों ने उन चीनी नागरिकों पर हमले करने का दावा किया है, जो लगभग 60 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी परियोजनाओं के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में कार्य करते है, खास तौर पर बलूचिस्तान और कराची में। बता दें, इससे पहले जुलाई 2021 में उत्तर-पश्चिम के दसू में एक बस में बमबारी के बाद से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर यह पहला बड़ा हमला है, उस हमले में नौ चीनी नागरिको की मौत हो गई थी।