प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम के साथ इस समीक्षा बैठक के दौरान आराम की मुद्रा और ‘अंगड़ाई’ लेते हुए नजर आये। सीएम केजरीवाल का ये अंदाज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भाजपा ने केजरीवाल की इस हरकत को अशिष्टता बतया है, और आलोचना करते हुए कहा, कि इतनी अहम बैठक में कोई मुख्यमंत्री ऐसा आचरण किस प्रकार कर सकता है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वर्चुअल समीक्षा बैठक का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, कि अरविंद केजरीवाल अभद्र व्यवहार से अपनी फजीहत कराते है।
Arvind Kejriwal continues to disgrace himself with uncouth mannerism… pic.twitter.com/h5RECiI7vl
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 27, 2022
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए पूछा, “क्या अरविंद केजरीवाल बोर हो रहे हैं, ऊबे, व्यवहारहीन या दोनों थे। क्या ऐसे कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में व्यवहार करता है?
Is @ArvindKejriwal bored or mannerless or both? Is this how a CM behaves in such an important meeting?
Do take a look pic.twitter.com/I7pzWTMm0f
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 27, 2022
उल्लेखनीय है, कि कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, हमने बाकी देशों के मुकाबले कोरोना पर बेहतर नियंत्रण रखा है, लेकिन कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस प्रकार गंभीर हालात उत्पन्न कर सकते हैं, ये हम यूरोप के देशों से सीख सकते है। पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले तेजी बढ़े है, और इन परिस्थितियों में हमें सतर्क रहना होगा।