बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इनदिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए है। हाल ही में राजद नेता रामराज यादव ने तेज प्रताप पर कमरे में बंद करके पिटाई करने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव राजद से इस्तीफे की घोषणा करके अचानक सुर्ख़ियों में आ गए। इन सब के बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बवाल मचा दिया है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर तेज प्रताप यादव ने दावा किया, कि जीतन राम मांझी उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे है, और इस काम को वह फर्जी पत्रकारों की मदद से अंजाम दे रहे है। ताजा घटनाक्रम में तेज प्रताप ने उनका इंटरव्यू लेने आए एक पत्रकार को ना सिर्फ दौड़ाया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया। जिसके बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के आवास के बाहर भी पहुँचे।
दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। तेज प्रताप यादव ने इस वीडियो में उनका इंटरव्यू लेने आए एक यूट्यूब ब्लॉगर को एक्सपोज करने का दावा किया है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि तेज प्रताप पहले इस यूट्यूब ब्लॉगर का अपने आवास में स्वागत कर रहे है। उसके बाद यूट्यूब ब्लॉगर को पहले कैमरा बाहर रखने के लिए कहते है और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाते है, लेकिन ब्लॉगर इंटरव्यू लेने की बजाय वहां से फौरन निकल लेता है।
Teju bhaiya got angry, Loved it? pic.twitter.com/3gHvny38JF
— Lala ?? (@FabulasGuy) April 27, 2022
इसके बाद तेजप्रताप यादव अपने आवास से बाहर आकर उस यूट्यूब ब्लॉगर का पीछा करते है, और इंटरव्यू लेने के लिए कहते है, लेकिन ब्लॉगर किसी तरह वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग जाता है। इसके बाद तेज प्रताप दावा करते हुए कहते है, कि ये वही पत्रकार है, जिसने उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। तेज प्रताप यादव इसके बाद भी लगातार वीडियो बनाते रहे और सीधे ‘हिंदुस्तान आवाम मोर्चा’ के संस्थापक जीतन राम माँझी के यहाँ पहुँचे, और वीडियो में दिखाते है, कि अब उक्त पत्रकार की गाड़ी यहीं पर पार्क की गई है।
इसके बाद तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी में वीडियो बनाते हुए आरोप लगाते हुए कह रहा है, कि जीतन राम मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। तेज प्रताप ने दावा किया, कि यूट्यूब ब्लॉगर ने मांझी के इशारे पर उन्हें बदनाम करने के लिए गलत खबरें चलाई। बता दें, तेज प्रताप यादव ने अब तक राजद से इस्तीफा तो नहीं दिया है, लेकिन अपना आवास छोड़ कर राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित निवास पर शिफ्ट हो गए है।