पाकिस्तान के नए नवेले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को सऊदी अरब में भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्जिद-ए-नबावी में प्रवेश के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को देखते ही लेकर ‘चोर-चोर’ और भिखारी-भिखारी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। बता दें, कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल जब मस्जिद-ए-नबावी में प्रवेश कर रहा था, उस वक्त वहां मौजूद भीड़ को ‘चोर चोर’ के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती नजर आ रहे है। बताया जा रहा है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सऊदी दौरे पर उनके साथ दर्जनों अधिकारी और राजनेता इनदिनों तीन दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा आए हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Crowd chanting ‘choor, choor’at the government delegation(including information minister, Maryam Aurangzaib) visiting Majid e Nabwi pic.twitter.com/A4LFMNbvEW
— Siasat.pk (@siasatpk) April 28, 2022
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने पहले आधिकारिक दौरे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब गए हुए हैं। यात्रा के दौरान शरीफ सऊदी अरब से 3.2 अरब डालर के अतिरिक्त पैकेज की मांग करेंगे। वह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में और कमी को रोकने के लिए याचना करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट से बचने और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी को रोकने के लिए बिलियन डॉलर की सख्त जरूरत है।
सऊदी अरब में ‘चोर-चोर’ और भिखारी-भिखारी’ के नारे का असर पाकिस्तान में भी नजर आया। बताया जा रहा है, इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी को पीट दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरी घटना के वक्त अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। पीएमएल-एन के समर्थकों का आरोप है, कि मदीना में जो कुछ घटित हुआ, वो इमरान खान की पार्टी के इशारे पर किया गया है।
Shahzain Bugti’s supporters in Islamabad attack former deputy speaker Qasim Suri in retaliation of what happened to Shahzain in Saudi. Very unfortunate. pic.twitter.com/q5ldqDpLJy
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) April 28, 2022
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उनके पूर्ववर्ती इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने इस शर्मिदगी वाली घटना के लिए नाम लिए बगैर पूर्व पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है। मरियम ने कहा, मैं इस पाक जमीन पर उस शख्स का नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि मैं इस जमीन का इस्तेमाल सियासी फायदे के लिए नहीं करना चाहती।