महेंद्र सिंह धोनी एक बार दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी संभालने जा रहे है। चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने छह हार के बाद शनिवार (30 अप्रैल 2022) को अपना पद छोड़ दिया है। दरअसल, चेन्नई की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक केवल दो मुकाबले ही जीत पाई है। अंकतालिका में आठ मैचों में छह हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स नौवें स्थान पर काबिज है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उतरेंगे। बता दें, धोनी ने आईपीएल सीजन शुरू होने से दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सफलतम कप्तानों में गिने जाते है। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब पर कब्जा किया था। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक 121 मैच जीते है।
? Official announcement!
Read More: ?#WhistlePodu #Yellove ?? @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2022
आईपीएल 2022 के सीजन में रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले है, जिनमें से उन्हें छह मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है। हालात इतने बुरे है, कि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के लिए प्लेऑफ की राह भी अब बेहद कठिन नजर आ रही है। बतौर कप्तान रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इस आईपीएल सीजन में जडेजा ने 8 मुकाबले में केवल 112 रन ही बना सके और गेंदबाजी में पांच विकेट हासिल किये। इसका खामियाजा सीधे-सीधे टीम को भुगतना पड़ा है।
उल्लेखनीय है, कि चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा ने आईपीएल 2022 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी, लेकिन वह अपनी टीम का दबदबा कायम रखने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, रविंद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से फिर कप्तानी करने का अनुरोध किया है, और धोनी ने टीम के हित में इसे स्वीकार कर लिया है।