तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दूसरे दिन आज मंगलवार ( 3 मई 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट से अगवानी करने से लेकर भारतीय समुदाय के कार्यक्रम तक डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन पीएम मोदी के साथ मौजूद रही। डेनमार्क में प्रधानमंत्री मोदी ने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारा खान पान और पहनावा भले ही भिन्न-भिन्न हो, लेकिन हमारी वैल्यू-कोएक्जिसटेंस एक समान है, और यही हमारी शक्ति है।
Copenhagen | PM Narendra Modi and Danish PM Mette Frederiksen at an interaction with the Indian community pic.twitter.com/VTJiwKGA11
— ANI (@ANI) May 3, 2022
डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन के बेला सेंटर में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उसके लिए मैं आप सभी का बहुत- बहुत आभारी हूँ। आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है, कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना सम्मान और प्रेम है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा, कि कोरोना महामारी की वजह से बहुत समय तक सभी का जीवन एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रहा था। पिछले वर्ष जैसे ही आवागमन मुमकिन हुआ, तो डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली हेड ऑफ गवर्नेमेंट थी, जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ, और ये भारत और डेनमार्क के मजबूत होते संबंधों को दर्शाता है।
Grateful to the Indian community in Denmark for their warm reception. Addressing a programme in Copenhagen. https://t.co/PCjwh3ZM9p
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2022
पीएम ने डेनमार्क में प्रवासी भारतीय समुदाय से आगे कहा, कि आप सभी सिर्फ मेरी इतनी बात मान ले, कि प्रत्येक वर्ष पांच गैर भारतीय लोगों को भारत घूमने के लिए प्रेरित करें। आप शायद नहीं जानते, कि आपका यह छोटा सा कार्य कितना बड़ा उपकार करेगा। भारत की शक्ति जब बढ़ती है, तो विश्व की ताकत में बढ़ोतरी होती है। फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की भूमिका में भारत ने कठिन वक्त में सम्पूर्ण विश्व का साथ दिया, और अनेकों देशों को जरुरी दवाइयां और वैक्सीन भेजी है।
You should inspire at least five of your friends to visit India…and people will say 'Chalo India'. This is the work you all 'Rashtradoot' have to do: PM Modi interacts Indian community in Copenhagen pic.twitter.com/bECg28EkkQ
— ANI (@ANI) May 3, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाषा कोई भी हो, लेकिन हम सभी के अंदर संस्कार भारतीय ही है। उन्होंने कहा, कि हमारे भोजन की थाली बदल जाती है, स्वाद बदल जाता है, लेकिन स्नेह से बार-बार आग्रह करने का भारतीय तरीका नहीं बदलता है। हम राष्ट्र रक्षा के लिए मिलकर एक साथ खड़े होते है, राष्ट्र निर्माण में सभी मिलकर एकजुट होते है। पीएम मोदी ने कहा, एक भारतीय विश्व में किसी भी जगह जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस राष्ट्र के लिए पूरी ईमानदारी से सहयोग करता है। विभिन्न अवसरो पर जब मेरी विश्व के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात होती है, तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में वे मुझे बेहद गर्व से बताते है।