मध्य प्रदेश के रीवा में रिश्वत में आम के फ्लेवर वाली ‘माजा कोल्डड्रिंक’ माँगने वाले पोस्ट ऑफिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (5 मई 2022) को रीवा में स्थित पोस्ट ऑफिस के अधिकारी रामकरण आदिवासी को सस्पेंड कर दिया।
रीवा के पोस्ट ऑफिस अधिकारी पर आरोप है, कि उसने एटीएम कार्ड देने के बदले ग्राहक से माजा कोल्डड्रिंक, पानी की बोतल और गुटखे का पैकेट रिश्वत में माँगा था। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए अगले आदेश तक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
मध्य प्रदेश के रीवा में पोस्ट ऑफिस अधिकारी ने 'माजा कोल्डड्रिंक' न देने पर युवक को ATM कार्ड देने से इनकार कर दिया। इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरोपी अधिकारी राम करण को सस्पेंड कर दिया है।#AshwiniVaishnaw #IndiaPost pic.twitter.com/FDKDLfKuzl
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) May 4, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 2 मई की बतायी जा रही है। रीवा के डभौरा इलाके के निवासी भोलेनाथ पांडे अपना एसबीआई का एटीएम कार्ड लेने पोस्ट ऑफिस पहुँचा। इस दौरान पोस्ट ऑफिस अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भोलेनाथ पांडे से कहा, कि जब तक तुम मुझे ‘माजा कोल्डड्रिंक’ पानी की बोतल और गुटखे का पैकट नहीं लाकर देते, मैं तुम्हें तुम्हारा एटीएम कॉर्ड नहीं दूँगा। अधिकारी के सरकारी तेवर देखकर भोलेनाथ पांडे चिलचिलाती धूप में ‘माजा कोल्डड्रिंक’ की बोतल ढूढ़ने के लिए निकले, लेकिन उन्हें माजा की बोतल कहीं नहीं मिली, तो उसने मजबूरीवश फ्रूटी की एक बोतल खरीद ली।
इसके बाद पसीने लथपथ जब भोलेनाथ पांडे फ्रूटी, ठंडे पानी की बोतल और गुटखा लेकर अधिकारी के सामने उपस्थित हुए, तो माजा कोल्ड ड्रिंक के स्थान पर फ्रूटी देख अधिकारी के गुस्से का पारा सातवें आसमान में पहुंच गया, माजा के बदले फ्रूटी लाने पर पांडे को जमकर गालियाँ सुनाई। डाक अधिकारी ने पांडे को सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए कहा, खोजने पर तो भगवान भी मिल जाते है, तुम्हें माजा की बोतल नहीं मिली? मुझे माजा ही चाहिए। मैं कोई और कोल्डड्रिंक स्वीकार नहीं करुगा।
एटीएम लेने आए भोलेनाथ पांडे को बिना एटीएम दिए बौखलाए डाक अधिकारी ने उसे वापस लौटा दिया। इसके बाद भोलेनाथ पांडे भीषण गर्मी और तपती धूप से बेहाल होकर करीब 25 किलोमीटर दूर खाली हाथ अपने गाँव लौट गया। इस घटना से व्यथित पांडे ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। वीडियो वायरल होने के बाद रेल और संचार मंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।