राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हिरासत में लिए जाने के प्रकरण में दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। जनकपुरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पंजाब पुलिस पर भाजपा युवा नेता बग्गा के अपहरण का आरोप है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के विरुद्ध आईपीसी की धारा 452, 365, 342, 392, 295/34 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
Delhi Police register a kidnapping case after the arrest of BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga by Punjab Police over his alleged threat to Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 6, 2022
इस मामले में भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा के माता-पिता ने पंजाब पुलिस की कार्यप्राणली पर संगीन आरोप लगाए है। बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी, मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, कि मेरे साथ पंजाब पुलिस के जवानों ने मारपीट की। मेरी अभी तक तजिंदर से बात नहीं हुई है। मैं दिल्ली पुलिस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ।
I have filed a police complaint that I was hit by Punjab Police personnel. I have not spoken to Tajinder yet. I thank Delhi Police for their cooperation: Preetpal Singh Bagga, father of BJP leader Tajinder Pal S Bagga: pic.twitter.com/T0hs235CxM
— ANI (@ANI) May 6, 2022
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा की माता कमलजीत कौर द्वारा न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, कि पुलिसकर्मियों ने तजिंदर को घर से जबरन खींच लिया। कौर ने कहा, उन्होंने (बग्गा को) उनकी पगड़ी तक पहनने का समय भी नहीं दिया। कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा, कि पंजाब पुलिस ने ना तो प्रोटोकॉल का पालन किया और ना ही बग्गा की गिरफ्तारी से जुड़े कोई दस्तावेज प्रस्तुत किये, इसके अलावा पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इस संबंध कोई सूचना नहीं दी। बग्गा की माँ ने सवाल करते हुए पूछा, कि पंजाब पुलिस ने ‘गुंडों’ की तरह काम किया, आम आदमी के पोशाक में पहुँचे और उसे ले गए। यह अपहरण नहीं तो और क्या है?
We said it's not right to make fun of someone's anguish & to mock Kashmir Files & that they (AAP) should apologise. As they didn't seek apology, he (Tejinder Bagga) said that BJYM won't let them live peacefully: Kamaljeet Kaur, Mother of BJP leader Tajinder Pal Singh Bagga pic.twitter.com/AZfyWeYSk5
— ANI (@ANI) May 6, 2022
दिनभर चले हंगामे के बाद तेजिंदर बग्गा को आखिरकार कुरुक्षेत्र से दिल्ली लाया जा रहा है। बग्गा को रात 9 बजे दिल्ली पुलिस गुरुग्राम में जज के घर पेश करेगी। हरियाणा पुलिस ने भाजपा नेता बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया और पंजाब पुलिस के हाथ खाली हाथ रह गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द्वारका कोर्ट पहुंचते ही पंजाब पुलिस के डीएसपी केएस संधू को को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है, कि भाजपा युवा मोर्चा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से हिरासत में लेने के मामले में दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच कई घंटे खींचतान चलती रही। शुक्रवार सुबह- सुबह पंजाब पुलिस की एक टीम के तजिंदर बग्गा को हिरासत में लेने के लिए उनके निवास पर पहुंची। गिरफ्तारी के बाद मोहाली पुलिस द्वारा बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जाया जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही हरियाणा पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे पंजाब पुलिस को नेशनल हाईवे-44 पर कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया।
इसके बाद हरियाणा पुलिस तजिंदर सिंह बग्गा और पंजाब पुलिस को पूछताछ के लिए सदर थाना पिपली में लेकर आई, जहां कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल जिला के पुलिस अधीक्षक मौके पर उपस्थित थे। वहीं पंजाब के एडीजीपी शरद चौहान कुरुक्षेत्र पहुंच गए हैं। इसके बाद दोपहर लगभग दो बजे दिल्ली आउटर से डीसीपी समीर शर्मा पुलिस फोर्स के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचे और लगभग पौने तीन बजे दिल्ली पुलिस तजिंदर बग्गा को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बग्गा के जाने के बाद भी पंजाब पुलिस को थाने में ही रोका गया है।
वहीं अब पूरा प्रकरण पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए है। इस मामले में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बग्गा की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। उन्होंने कहा, कि पंजाब पुलिस ने बग्गा के पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया। आदेश गुप्ता ने कहा, तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने अवैध रूप गिरफ्तार किया है। उन्होंने उन्हें पगड़ी तक नहीं पहनने दिया। उनके पिता द्वारा तजिंदर बग्गा के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। केजरीवाल की हिटलर जैसी हरकत की कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। पंजाब पुलिस केजरीवाल के निर्देश पर काम कर रही है।