इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने से नहीं चूकते है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स चलने-फिरने से लेकर उठने-बैठने तक मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के अभिनेता सलमान खान की नक़ल करने का प्रयास कर रहा था। हालाँकि कुछ वक्त के लिए ये शख्स इसमें सफल भी रहा, लेकिन आखिरकार उसके स्वैग ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। लखनऊ पुलिस ने इस नकली सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है।
Duplicate Salman Khan aka Azam Ansari detained after he was booked under sec 151 CrPC by Lucknow police. pic.twitter.com/DLuhkP9lXf
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 34 वर्षीय आजम अंसारी सलमान का वेश धरकर बीच सड़क पर ही रील शूट करना शुरू कर देता था। जिसके कारण सड़क पर भारी भीड़ जमा हो जाती थी और ट्रैफिक बाधित होता था। ट्रैफिक से भरी सड़क पर नंगे बदन सलमान खान की नक़ल करने वाले आजम अंसारी को देखने के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। अंसारी की हरकतों से सड़कों पर यातायात बाधित होता था और अराजकता की स्थिति बन जाती थी। बताया जा रहा है, कि आजम अंसारी की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। उसके यूट्यूब चैनल पर लगभग एक लाख 67 हजार फॉलोअर्स है।
Duplicate Salman Khan aka Azam Ansari detained after he was booked under sec 151 CrPC by #Lucknow police. pic.twitter.com/L5ITyrrUfd
— Yash Tiwari (@0yyesun) May 9, 2022
शिकायत मिलने के बाद इसके बाद ठाकुरगंज पुलिस ने बिना अनुमति के ऐतिहासिक स्थल घंटाघर पर वीडियो बनाते वक्त डुप्लीकेट सलमान को हिरासत में लिया। इसके बाद उसे ठाकुरगंज थाने में लाया गया, जहां शांति भंग को लेकर धारा 151 में चालान किया गया। बताया जा रहा है, पकड़े जाने के दौरान नकली सलमान बने अंसारी ने पुलिस से भिड़ने की कोशिश की और हाथापाई करने पर आमादा हो गया।