उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर शादी समरोह में तंदूरी रोटी व नान पर थूकने घृणित प्रकरण सामने आया है। मेरठ के अतरौली गांव में एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। खरखौदा पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार ने अपनी पुत्री की शादी में कैटरिंग का काम हापुड़ के फिरोज वल्द वाजिद को दे रखा था। पुलिस ने आरोपित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है, कि मेरठ सहित अन्य आसपास के जिलों में इससे पहले भी अनेको बार शादी समारोहों में रोटी नान पर थूक लगाने के घृणित मामले सामने आ चुके है। वहीं अब इस नए मामले के चलते थूक वाली रोटी फिर से चर्चाओं में है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच रोटी पर थूकने के मामले में भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित फिरोज पर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई करने की माँग की है।
मेरठ में एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। अतरौली गांव में एक शादी समारोह के दौरान नान बनाने वक्त उस पर थूकने वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। #spit on roti #spit on naan #Spitting on roti In Meerut https://t.co/t5dtOCKaOg pic.twitter.com/Y6TcDpXHZY
— prembhatt (@prembhatt) May 10, 2022
जानकारी के लिए बता दें, कि बीते वर्ष दिसंबर में कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में एक सगाई समारोह में तंदूर में रोटी बनाने के दौरान थूकने का मामला सामने आया था। सगाई समारोह के दौरान जब मेहमान खाना खा रहे थे, तब तंदूरी रोटी बना रहा नौशाद रोटी पर थूककर तंदूर में लगा रहा था। इस दौरान एक रिश्तेदार ने पूरे मामले का वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके अलावा बागपत में भी जनवरी के महीने में रोटी पर थूक लगाने का मामला सामने आया था। खेकड़ा में एक होटल में समुदाय विशेष के युवक का तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं शामली में भी रोटी पर थूकने का मामला आया था। पुलिस ने रोटी बनाने वाले समुदाय विशेष के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।