एम्बुलेंस चालक द्वारा अपना मजहब छिपाकर नर्स को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का संगीन मामला रुड़की में सामने आया है। आरोपी ने युवती को हिंदू बताकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। युवक ने खुद का नाम बंटी कुमार बताया था। जब युवती को बंटी के मुसलमान होने का पता चला, तो उसने विरोध किया। जिस पर आरोपी ने नर्स की बेहरहमी से पिटाई की और उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने वारिस खान उर्फ़ बंटी कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली में दर्ज शिकायत में अंबाला कैंट हरियाणा निवासी नर्स ने बताया, कि वर्ष 2018 में एक एम्बुलेंस चालक एक मरीज को लेकर अस्पताल आया था। इस दौरान युवती की मुलाकात युवक से हुई। मुलाकात के दौरान युवक ने खुद का नाम बंटी कुमार बताया था। इसके बाद युवक ने जान पहचान बढ़ाकर युवती से फ़ोन नंबर ले लिया और अक्सर युवती से बाते करने लगा। इसके बाद वारिस खान उर्फ़ बंटी नर्स को अम्बाला स्थित एक होटल में ले गया जहां उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश कर दिया। इसके बाद वारिस खान ने दुष्कर्म कर मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बना लिए।
होश में आने के बाद युवती के विरोध करने पर वारिस खान ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया। वारिस खान ने रुड़की क्षेत्र में अस्पताल खोलने के नाम पर नर्स से लगभग 6.30 लाख रुपये भी हड़प लिए। बताया जा रहा है, वारिस अपने परिजनों से भी मिलाने के लिए नर्स को अपने घर ले गया। जहां जाकर युवती को पता चला, कि उसका बंटी कुमार असल में वारिस खान है, और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है।
इस दौरान नर्स को ये भी पता चला, कि आरोपित वारिस खान उर्फ़ बंटी कुमार पहले से शादीशुदा है, और तीन बच्चों का बाप है। आरोप है, कि सोमवार रात ईदगाह चौक पर वारिस खान ने मिलने के बहाने अपहरण करके युवती को अपने साथ लेकर जाने का प्रयास किया। काफी शोर-शराबा मचने के बाद लोग इकट्ठा होने लगे। मौके पर मौजूद लोगो ने किसी प्रकार युवती की उसके धोखेबाज प्रेमी को काबू कर जान बचाई। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया, कि वारिस खान उर्फ बंटी पुत्र नवाब अली निवासी रामपुर चुंगी समेत पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं देहरादून में युवती से दुष्कर्म करने और फिर शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने के मामले का राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राज्य महिला आयोग ने इस मामले में एसएसपी को आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा, कि मंगलवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए, उन्होंने एसएसपी से वार्ता की। उन्होंने कहा, कि इस तरह के कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।