अमेरिका के शहरों में आये दिन होने वाली फायरिंग की हिंसक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते शनिवार को बफेलो की घटना के बाद रविवार को भी कैलिफोर्निया के चर्च में गोलीबारी का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, साउथ कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने संदिग्ध हमलावर के पास से हथियार भी बरामद किये है। बताया जा रहा है, संदिग्ध हमलावर के पास से दो हथगोले भी बरामद हुए है। पुलिस इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। फिलहाल गोलीबारी की वजह सपष्ट नहीं हो पायी है। ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने अनुसार, लगुना वुड्स के ‘जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च’ में गोलीबारी के समय गिरजाघर में मौजूद ज्यादातर लोग ताइवान मूल के थे।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम के कार्यालय ने शूटिंग के बाद ट्वीट किया, “हम लगुना वुड्स के चर्च में शूटिंग की सक्रिय निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। किसी को भी अपने पूजा स्थल पर जाने से डरने की जरूरत नहीं है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।
We are actively monitoring the shooting at a church in Laguna Woods and working closely with local law enforcement.
No one should have to fear going to their place of worship. Our thoughts are with the victims, community, and all those impacted by this tragic event.
— Office of the Governor of California (@CAgovernor) May 15, 2022
स्थानीय पुलिस के अनुसार, गोलीबारी कर दहशत का माहौल बनाने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दोपहर में लगभग 1:26 बजे के आसपास का है। गोलियों की आवाज सुनकर वहाँ भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। हिंसक घटना को अंजाम दिए जाने के दौरान, चर्च में 30 से 40 लोग मौजूद थे। इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जाँच की जा रही है। पुलिस को संदेह है, कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति ने घृणा के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में हाल ही में भी इस तरह की फायरिंग की हिंसक घटनाएँ सामने आ चुकी है। शनिवार (14 मई 2022) को न्यूयॉर्क के बफेलो में भी एक सुपर मार्केट में सिरफिरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बंदूकधारी ने मिलिट्री स्टाइल में कपड़े पहने थे। उसके शरीर पर ‘सुरक्षा कवच’ भी था। जब वह अपने वाहन से बाहर निकला तो बहुत भारी हथियारों से लैस था।