सोमवार (16 मई 2022) बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा पर महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे। लुंबिनी एयरपोर्ट पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। नेपाल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए मायदेवी मंदिर के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने लुम्बिनी में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, कि नेपाल में लुम्बिनी म्यूज़ियम का निर्माण दोनों देशों के साझा सहयोग का उदाहरण है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा – जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”। मुझे पता है, कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतने ही खुश है।
जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”।
मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा भारत और नेपाल के बीच बढ़ते दोस्ताना राजनयिक संबंधों के साथ साथ दोनों देशों के बीच धार्मिक संबंधो को भी रेखांकित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के लोगों ने हजारों वर्षो से नेपाल को आस्था के साथ देखा है। यह देश अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने वालो में से है। पीएम मोदी ने कहा, कि हमारी साझा विरासत, साझा संस्कृति और साझा प्रेम है। यही हमारी पूंजी है। यह जितनी शक्तिशाली होगी, उतना ही हम विश्व को महात्मा बुद्ध का संदेश पहुंचा सकते है।
महात्मा बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में पीएम मोदी ने कहा, कि वर्तमान में जिस तरह से विश्व के हालात बन रहे है, उसमें भारत और नेपाल की घनिष्ठता संपूर्ण मानवता के हित का कार्य करेगी। इसमें भगवान बुद्ध के प्रति हम दोनों ही देशों की आस्था एक सूत्र में जोड़ती है, एक ही परिवार का सदस्य बनाती है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि “बुद्ध बोध भी है और शोध भी है।” वह विचार भी है और संस्कार भी है। महात्मा बुद्ध इसलिए भी विशेष है, क्योंकि उन्होंने केवल उपदेश नहीं दिए बल्कि मानवता को ज्ञान की अनुभूति कराई।
आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2022
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में आयोजित कार्यक्रम में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त की। नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर ने कहा, कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की इस पवित्र भूमि पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए आज उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। इस पवित्र भूमि पर आयोजित विशेष समारोह में पीएम मोदी की उपस्थिति बेहद विशेष है।
Extremely happy today to welcome PM Modi to this sacred land of Lumbini,the birthplace of Lord Buddha – the apostle of peace. Delighted to have the presence of PM Modi at this special ceremony in this sacred land: PM of Nepal, Sher Bahadur Deuba at Buddha Jayanti event in Lumbini pic.twitter.com/7do4ObmBSD
— ANI (@ANI) May 16, 2022
नेपाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज कुल छह समझौता पर हस्ताक्षर किए गए और उनका आदान-प्रदान किया गया। वहीं नेपाली समकक्ष के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में जल विद्युत, विकास और संचार को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लुंबिनी में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान भारतीय लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। भारतीय लोग ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय के नारों का उद्धघोष कर रहे थे।