महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। बता दें, हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर राज ठाकरे पर तंज कसा था। रविवार को राज ठाकरे ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, कि सीएम उद्धव का यह बयान बेहद बचकाना है। वह पूछते है, कि कौन असली हिंदू है। इस पर मुझे हंसी आती है, और साथ ही यह पूछने का मन करता है, कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी?
पुणे में जनसभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, कि जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपती ने कहा था, कि वे मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राज ठाकरे ने कहा, कि मैं ये पूछना चाहता हूँ, कि क्या मातोश्री एक मस्जिद है? जो उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका गया। उन्होंने कहा, कि उसके बाद राणा दंपती और शिव सैनिकों के बीच क्या हुआ ये सभी को पता है।
पुणे में रैली के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, कि मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूँ, कि जल्द से जल्द देश में समान नागरिक संहिता लागू किया जाये। इसके साथ ही राज ठाकरे ने राष्ट्र में शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी लागू किये जाने का अनुरोध किया, और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए।
उल्लेखनीय है, कि राज ठाकरे ने रैली में संबोधित करते हुए कहा, कि परसों जब मैंने अयोध्या दौरे को कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया था, तो उससे कई लोग बेहद नाराज हुए थे, और कई लोग बयानबाजी भी कर रहे थे। इसलिए दो दिनों तक मैंने कुछ नहीं कहा, और लोगों को जो बोलना था, उन्हें बोलने दिया। आज मैं अपनी भूमिका महाराष्ट्र और देश को बताऊंगा। राज ठाकरे ने कहा, कि यदि वह अयोध्या जाते तो उन पर कई मुकदमे लाद दिए जाते।
उल्लेखनीय है, कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हाल ही में राज ठाकरे पर तीक्ष्ण हमला बोला था। उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा था, कि ‘शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है’। उद्धव ठाकरे ने मुंबई के BKC मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा था, कि हमारे पास भी एक ऐसा केस है, यहां मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) समझता है, और शॉल पहनता है। वहीं मनसे कार्यकर्ता राज ठाकरे को महाराष्ट्र में हिंदुओं के नेता के तौर पर प्रचारित कर रहे है।