प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (24 मई 2022) को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट (Quad Summit) में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बेहतरीन मेजबानी के लिए धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान भारत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और वैश्विक स्तर पर सहयोग को लेकर भी चर्चा भी की।
टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि भारत और अमेरिका के बीच विश्वास की मित्रता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि हमने आज एक सकारात्मक और उपयोगी क्वाड समिट में एक साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में भरोसे की साझेदारी है। हमारे साझा हितों और मूल्यों ने दोनों राष्ट्रों के मध्य भरोसे के इस बंधन को मजबूत किया है।
PM @narendramodi holds talks with @POTUS @JoeBiden in Tokyo.
Both leaders shared their views on a wide range of issues and discussed ways to deepen the India-USA friendship. pic.twitter.com/a1xSmf5ieM
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2022
उल्लेखनीय है, कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के मद्देनजर भारत और अमेरिका का रुख अलग-अलग रहा है। बता दें, भारत ने अभी तक रुसी आक्रमण की निंदा नहीं की है, और अमेरिका समेत यूरोपीय देशों के दबाव के बावजूद अपने निर्णय पर अडिग रहा। इस दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना के खिलाफ युद्ध में धन और हथियार देकर यूक्रेन की भरपूर मदद की है।
टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, कि टोक्यों में दोस्तों के बीच होना किस्मत की बात है। भारत हिंद-प्रशांत महासागर इलाके को मुक्त, खुला और समावेषी बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा, कि भारत सहयोगी राष्ट्रों के साथ आर्थिक संबंध मजबूत कर क्षेत्र में शांति, निरन्तर विकास, और खुशहाली का वातावरण बनाने में विश्वास रखता है।
पीएम मोदी ने कहा, कि आज क्वाड की संभावना काफी व्यापक हो गई है। क्वाड लीडर्स समिट ने बेहद कम वक्त में वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। पीएम मोदी ने कहा, कि इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में क्वाड अच्छा कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान और भारत के संबंधो पर बात करते हुए कहा, कि कैसे दोनों देश सांस्कृतिक तौर पर एक दूसरे से जुड़े हुए है। बता दें, क्वाड समिट की स्थापना 2004 में हिंद महासागर में सुनामी के बाद भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने आपदा राहत प्रयासों में सहयोग करने के लिए एक अनौपचारिक गठबंधन के तौर पर हुई थी। 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे औपचारिक रूप दिया।