अमेरिका के टेक्सास प्रान्त में एक 18 वर्षीय युवक ने बीते मंगलवार (24 मई, 2022) को एक स्कूल में छात्रों और टीचरों को निशाना बनाते हुए अंधाधुध फायरिंग की। खबरों के अनुसार, इस गोलीबारी की घटना में 19 छात्र समेत 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन शिक्षक भी शामिल थे। इस फायरिंग में कुल 13 बच्चे, स्कूल के कर्मचारी और पुलिसवाले भी घायल हुए। बताया जा रहा है, कि युवक AK-47 से स्कूल में फायरिंग से पहले अपनी दादी को गोली मार चुका था।
On Tuesday, a teenage gunman killed 18 young children in a shooting at an elementary school in Texas.
This is the deadliest school shooting the US has seen in years. https://t.co/jk5WPFmhi3
— The Star (@staronline) May 25, 2022
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावार भी मारा गया है। गोलाबारी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, हम कब गन-लॉबी के विरुद्ध एक साथ खड़े होंगे, और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अब अपने बच्चो को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई है। यह समय है, जब हमें इस दर्द को सख्त एक्शन में बदलना होगा। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए चार दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
U.S. President Biden asked Americans to stand up to the gun lobby and pressure members of Congress to pass sensible gun laws after the killing of at least 18 children and an adult in a Texas elementary school shooting https://t.co/KeICbfLDWg pic.twitter.com/tUXCrfXjwD
— Reuters (@Reuters) May 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल में गोलाबारी की घटना को अंजाम देने से पहले हमलावर सल्वाडोर रामोस ने घर से निकलने के पहले अपनी दादी को गोली मारी थी। पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने स्कूल में फायरिंग से पहले अपने घर पर अपनी दादी को गोली मारी थी। इसके बाद आरोपित ने अपनी गाड़ी से बाहर आकर एक वाहन को भी टक्कर मारी। इस दौरान जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो युवक स्कूल में घुस गया और उसने अंधाधुन क्लास में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चौथी क्लास की शिक्षक इवा मायरलेस ने मासूम बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने की वजह से उन्होंने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
बता दें, टेक्सास के स्कूल में हुई गोलाबारी की यह घटना कनेक्टिकट में 2012 में हुई फायरिंग से काफी मिलती-जुलती है। कनेक्टिकट के न्यूटाउन में सैंडी हुक एलिमेंट्री हाईस्कूल में 14 दिसंबर 2012 को एक 20 साल के युवक ने भीषण गोलीबारी की थी। इस फायरिंग में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमे से 20 स्कूली छात्र थे। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे खौफनाक मास शूटिंग की घटना थी।