पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब परिस्थितिया सुधरने की बजाये और ज्यादा बिगड़ने लगे है। पाकिस्तान में अब गृहयुद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूर्व पीएम इमरान खान के ‘आजादी मार्च’ में हिंसा की सूचना आ रही है। इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद स्थित मेट्रो स्ट्रेशन को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों में हिंसक झड़पों की खबर है। इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों संग इस्लामाबाद में प्रवेश कर चुके है। इमरान खान के इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना को तैनात कर दिया है।
It's a new dawn, Pakistan, and your Kaptaan is headed towards the destination along with his team. The Haqeeqi Azadi March convoy will reach D-Chowk shortly. #حقیقی_آزادی_مارچ#PakistanUnderFascism pic.twitter.com/PScALju0iU
— Syed Abdul Rehman Hashmi❤ (@SyedAbd64645900) May 26, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान के ‘आजादी मार्च’ का काफिला स्वाबी वाली से चला था और श्रीनगर हाईवे (पाकिस्तान में) होते हुए डी-चौक में प्रवेश कर चुका है। इमरान की सियासी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पहले से डी-चौक के आसपास मौजूद है। पाकिस्तानी सेना प्रदर्शकारियों को रोकने के लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है। इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों पुलिस बल पर पत्थरबाजी कर रहे है। आजादी मार्च को रोकने के लिए पुलिस और सेना ने शहर के बाहर भी काफी कोशिशें की, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे। इमरान समर्थकों के इस्लामाबाद में घुसने के बाद आग की लपटें नजर आ रही है। इस बीच कराची और लाहौर में भी हिंसक झड़पों की खबर है।
पाकिस्तान मुल्क में बढ़ते तनाव के बीच इमरान खान के इस्लामाबाद में प्रवेश करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने महत्वपूर्ण सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए सेना को ‘रेड जोन’ में तैनात किया है। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है, कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, प्रेसीडेंसी, प्रधान मंत्री कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों की सुरक्षा के तहत यह फैसला लिया गया है। हिंसक झड़पों की घटना के बीच पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने ट्वीट किया, ‘हम मानते है, कि सभी नागरिकों और सभी राजनीतिक दलों को शांतिपूर्ण तरीके से एकत्रित होने और विरोध करने का पूर्ण अधिकार है।
Govt of Pakistan orders deployment of troops of Pakistan Army in the wake of law and order situation in Islamabad pic.twitter.com/QUJgwX3heV
— ANI (@ANI) May 25, 2022
डॉन अखबार के अनुसार, इमरान खान और उनके समर्थकों ने पुलिस की चेतावनी के बाद भी डी-चौक से हटने से मना कर दिया है। उन्होंने चुनाव की घोषणा होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। इमरान की पार्टी ने पाकिस्तान की जनता से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की है। औरतों और बच्चों से सड़कों पर उतरने की अपील करते हुए पूर्व पीएम इमरान खान ने इसे ‘असली आज़ादी’ की जंग बताया है।