राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव 2022 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार (27 मई 2022) को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ड्रोन प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं ड्रोन प्रदर्शनी से बेहद प्रभावित हूँ, और 2030 तक भारत ड्रोन हब बनेगा। उन्होंने कहा, कि जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया हूँ, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे, कि ये Make in India है, और सब हमने बनाए है।
Delhi | The enthusiasm being seen in India regarding drone technology is amazing. It indicates towards the possibilities of an emerging sector of employment generation in India: PM Modi at Bharat Drone Mahotsav 2022 pic.twitter.com/Kdoh4sxMkq
— ANI (@ANI) May 27, 2022
उल्लेखनीय है , कि भारत में ड्रोन महोत्सव 2022 का आगाज आज शुक्रवार को हो गया है। देश में पहली बार आयोजित ड्रोन महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप समेत 1600 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद है। ड्रोन प्रदर्शनी में 70 से अधिक स्टॉल में ड्रोन के विभिन्न उपयोगों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ड्रोन महोत्सव में चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी का मॉडल भी दिखाया जायेगा।
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ड्रोन महोत्सव में जनसंवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पूर्व की सरकारों ने तकनीक को समस्या का एक हिस्सा समझा। टेक्नोलॉजी को गरीब विरोधी साबित करने का प्रयास किया गया। इस वजह से 2014 से पहले सरकार में टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा। इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब तबके को हुआ, वंचित को हुआ और मध्यम वर्ग को हुआ।
पहले की सरकारों के समय टेक्नॉलॉजी को समस्या का हिस्सा समझा गया, उसको anti-poor साबित करने की कोशिशें हुईं।
इस कारण 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा।
इसका सबसे अधिक नुकसान देश के गरीब को हुआ, वंचित को हुआ, मिडिल क्लास को हुआ। pic.twitter.com/QG0hKc90P1
— BJP (@BJP4India) May 27, 2022
प्रधानमत्री मोदी ने कहा, कि आज सरकारी कार्यो की गुणवता को भी देखना पड़ता है, तो मेरे लिए यह जरुरी नहीं है, कि मै ये पहले से बता दू, कि मुझे वहाँ निरिक्षण के लिए जाना है, फिर तो पहले से ही वहाँ सबकुछ ठीक-ठाक हो जायेगा। इसके बदले मैं ड्रोन भेज देता हूँ, और सारी जानकारी ड्रोन ले आता है, और संबंधित अफसरों को पता भी नहीं चलता है, कि मैंने जानकारी ले ली है ।
"I conduct surprise inspections of development work across the country with the help of drones," says PM Modi at 2-day Bharat Drone Mahotsav 2022 in Delhi pic.twitter.com/lluVcO2SQx
— ANI (@ANI) May 27, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, टेक्नोलॉजी के जरिये से हम आगे बढ़कर अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। रक्षा क्षेत्र ऐसा है, जिसमें ड्रोन ने बड़ा बदलाव लाया है। भारतीय सेना भी बड़े स्तर पर ड्रोन का उपयोग कर रही है। ड्रोन का अधिकांश उपयोग निगरानी रखने और जानकारी एकत्रित करने जैसे कार्य में हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज विश्व में ड्रोन तकनीक का विशेषज्ञ बनने की ओर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, कि विगत आठ वर्षो पहले यही वो समय था, जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने का प्रयास किया था। हमारी सरकार ने ‘इज आफ डुइंग’ बिजनेस को अपना मूल मंत्र बनाया। पीएम मोदी ने कहा, हमने टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए है, और भविष्य में आगे भी उठाते रहेगें।