सुपरनोवाज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला टी-20 चैलेंज 2022 की ट्रॉफी जीत ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में सुपरनोवाज ने फाइनल मुकाबले में वेलॉसिटी को चार रन से हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट में विजेता रही। टूर्नामेंट इतिहास की सबसे सफल टीम सुपरनोवाज ने 165 के स्कोर का पीछा करने वाली विपक्षी टीम वेलॉसिटी को 161 के स्कोर पर ही रोक दिया। सुपरनोवाज की टीम ने वेलोसिटी को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से मात देकर महिला टी-20 चैलेंज का खिताब जीत लिया है।
महिला टी-20 चैलेंज का खिताबी मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच खेला गया। वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर सुपरनोवाज को पहले बल्लेबाजी के लिया आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाकर वेलोसिटी को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया। सुपरनोवाज के लिए सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने 44 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। डिएंड्रा और प्रिया पूनिया (28) ने 73 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन बनाये।
Innings Break!
Deandra Dottin's superb half-century & captain @ImHarmanpreet's brisk 43 power Supernovas to 165/7. ? ?
The Velocity chase to begin soon. ? ?
Scorecard ▶️ https://t.co/5WAdZVnzRM #My11CircleWT20C #SNOvVEL pic.twitter.com/kEJVNAGNMD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2022
दूसरी तरफ वेलॉसिटी की तरफ से शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने मिलकर पारी की तेज शुरुआत की, लेकिन शेफाली तीसरे ओवर में आठ गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं यास्तिका भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाईं और चोथे ओवर में मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा के ऊपर टीम को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। हालाँकि वह भी दो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई। इसके बाद केट क्रॉस ने इसके बाद तेजी से रन बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी सात गेंदों में 13 रन बनाकर चलती बनी। दूसरी छोर पर वुलफ़ार्ट ने 33 गेदों में अर्धशतकीय पारी खेली। वेलोसिटी को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 12 ही रन बना सकी।
उल्लेखनीय है, कि सुपरनोलाज की टीम ने तीसरी बार टी-20 चैलेंज का टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले वर्ष 2018 और 2019 में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज टीम विजेता रही थी। वूमेन्स टी-20 चैलेंज का यह चौथा एवं आखिरी सीजन रहा। इससे पूर्व 2018, 2019 और 2020 इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इसके बाद अगले साल आईपीएल की तर्ज पर महिला आईपीएल का आयोजन होना प्रस्तावित है।