मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में क्लीन चिट मिल गई है। आर्यन खान का नाम पिछले साल अक्टूबर में हुए मुंबई क्रूज के ड्रग्स केस में आया था। एनसीबी द्वारा कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं लिया गया है। हालांकि जांच एजेंसी ने इस बात का उल्लेख आरोप पत्र में जरूर किया गया है, कि आर्यन खान ने उन्हें गांजे के सेवन की बात बताई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन खान ने एनसीबी को दिए अपने बयान में कहा था, कि उन्होंने साल 2018 में अमेरिका में रहते हुए गांजा फूँकना शुरू किया था। उस वक्त वह अमेरिका में ग्रेजुएशन कर रहे थे और उस दौरान आर्यन खान नींद ना आने की बीमारी से जूझ रहे थे। स्लीपिंग डिसॉर्डर के बारे में इंटरनेट पर आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ, कि इस बीमारी से छुटकारा पाने में गांजा फूँकना बेहद मददगार साबित हो सकता है।
जांच एजेंसी एनसीबी ने दावा किया, कि एक अन्य बयान में आर्यन खान ने कबूल किया था, कि अपराध में सक्रियता का इशारा करने वाले व्हाट्सऐप चैट उनके ही थे। आरोप पत्र के अनुसार, आर्यन खान ने जांच एजेंसी को बताया, कि वह मुंबई स्थित बांद्रा के एक ड्रग डीलर को जानते थे, लेकिन उसका नाम और ठिकाना का उन्हें पता नहीं है, क्योंकि वह उनके दोस्त आचित का परिचित है। आचित इस मामले में सह आरोपी है।
उल्लेखनीय है, कि पूछताछ में आर्यन खान द्वारा किए गए तमाम बयानों के बावजूद जाँच एजेंसी एनसीबी की ओर से उन्हें क्लिनचिट मिली और कहा गया, कि आर्यन के पास से एनसीबी को कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे, अथवा कोई अन्य साक्ष्य ऐसा नहीं था, जो यह सिद्ध करें, कि उन्होंने बाकी आरोपितों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान ड्रग मामले में सह-आरोपित अरबाज मर्चेंट के बयानों की जाँच से पता चला, कि उसने कहीं भी ये बात नहीं कही, कि जो 6 ग्राम चरस उसके पास थी, उसका इस्तेमाल आर्यन खान द्वारा किया जाना था।
जानकारी के लिए बता दें, कि 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कार्डिलिया क्रूज में एनसीबी ने छापेमारी के दौरान आर्यन खान को हिरासत में लिया था। इस मामले में एनसीबी ने अन्य 19 आरोपितों पर भी आरोप तय किये थे। जब समीर वानखेड़े के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पता चला, कि अरबाज ने अपने जूतों में चरस को छिपा रखा था, जिसका इस्तेमाल आर्यन खान करने वाले थे। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और फिर करीब महीने भर वह ऑर्थर रोड जेल में रहे। 28 अक्टूबर आर्यन की सशर्त जमानत मिली और सात माह बाद आर्यन को ड्रग्स मामले में क्लीनचिट दे दी गई।