मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाथ और बेसहारा बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को स्कॉलरशिप और स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सरकार अनाथ बच्चों के साथ है, और हम बच्चों की हर तरह से सदैव सहायता करेंगे।
I am talking to the children not as the PM, but as a member of your family. I am very relieved to be among children today. PM Cares for Children is a reflection of the fact that every countryman is with you with utmost sensitivity: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ZeUJiKPuc9
— ANI (@ANI) May 30, 2022
‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के शुभारंभ के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, मैं आपसे परिवार के सदस्य के तौर पर संवाद कर रहा हूँ। मुझे यह ज्ञात है, कि कोरोना महामारी के कारण जिन्होंने अपने स्वजनों को खोया है, उनके जीवन में आया परिवर्तन कितना कठिन है। जो चला जाता है, उसकी हमारे पास सिर्फ चंद स्मृति शेष रह जाती है, किन्तु जो रह जाता है, उसके समक्ष चुनौतियां का अंबार लग जाता है।
मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है।
हर दिन का संघर्ष, हर दिन की तपस्या।
आज जो बच्चे हमारे साथ हैं, जिनके लिए ये कार्यक्रम हो रहा है, उनकी तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 30, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ इस बात का भी प्रतिबिंब है, कि प्रत्येक देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ खड़ा है। मुझे संतोष है, कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए उनके घर के निकट ही सरकारी या निजी विद्यालय में उनका दाखिला कराया जा चुका है। पीएम मोदी ने कहा, यदि किसी को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए, उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा, तो पीएम केयर्स उसमें भी सहायता करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि दैनिक जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के जरिये बच्चों के लिए 4 हजार रुपये प्रत्येक महीने देने का प्रबंध भी किया गया है। पीएम मोदी ने बताया, यदि कोई बच्चा अस्वस्थ होता है, तो उसे उपचार के लिए भी पैसे चाहिए। ऐसे में बच्चों को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से आपको आयुष्मान हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके तहत पांच लाख तक इलाज की निशुल्क सुविधा रहेगी।