अपने गानो से गन कल्चर को प्रोत्साहित करने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उत्तराखंड से बड़ी गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो वाहनों को सीज किया है। देहरादून की नया गांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है, कि संदिग्ध बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हो सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की। गिरफ्तार युवक को हत्यारों का मददगार बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने राज्य में दाखिल हुआ था। वह अपने कुछ साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था। पंजाब पुलिस आरोपित युवक को अपने साथ ले गई है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड पुलिस को पंजाब पुलिस से सूचना मिली थी, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गिरोह के कुछ सदस्य उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा के लिए निकले है। इस सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ खोजबीन कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने इनपुट के आधार पर दो वाहनों में सवार छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
#BREAKING | Singer #SidhuMooseWala murder case: Suspect arrested in Uttarakhand, was hiding among pilgrims https://t.co/FSYGasnasa pic.twitter.com/Tebcd2HsYG
— NDTV (@ndtv) May 30, 2022
पुलिस अधिकारी अभी सभी गिरफ्तार लोगों को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस या एसटीएफ की ओर से अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। आरोप है, कि युवक ने हत्यारों को वाहन मुहैया करवाया था। इस मामले में पंजाब पुलिस जांच के बाद खुलासा करेगी। वहीं देहरादून में फिलहाल अधिकारी इस मामले में बयान नहीं दे रहे है।