मुंबई फिल्म जगत के अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। आमिर खान और करीना कपूर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर रिलीज होने बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दिया है। लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज होने के बाद आमिर खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिकांश यूजर्स का कहना है, कि आमिर खान को अपने नाम के आगे से मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग हटा देना चाहिए , क्योंकि वो अब सभी फिल्मों में एक जैसा ही अभिनय कर रहे है। यूजर्स ने कहा, कि लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर में आमिर खान, धूम 3 के समर की तरह अभिनय कर रहे है। इस दौरान सोशल मीडिया आमिर खान की पिछली फिल्मों के स्क्रीनशॉट्स भी खूब वायरल हो रहे है, जिन में आमिर खान एक जैसे ही हाव भाव में नजर आ रहे है।
● Dhoom 3 : Sasti 'Prestige'
● Ghajini : Sasti 'Memento'
● Thugs of Hindustan : Sasta
'Pirates of the Carribean'
● Lal Singh Chaddha : Sasta 'Forrest Gump'Amir Khan is Mr perfectionist, MY FOOT ?#BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/liiARv122F
— Akshay Kumar (@AkshayofficiaI) May 31, 2022
उल्लेखनीय है, कि आमिर खान की आलोचना के पीछे आमिर खान के कुछ पुराने विवादित बयान भी जिम्मेदार है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के बारे में विवादित बयान भी दिए थे। ऐसे में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होनी चाहिए। बता दें, एक बार आमिर खान ने जहर उगलते हुए कहा था, देश असहिष्णु हो गया है,.और वह और उनकी पत्नी किरण राव भारत छोड़ना चाहते है। वहीं लाल सिंह चड्डा की अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा था, कि लोगों ने ही हमें स्टार्स बनाया है और हमने किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं की है, और मैं खुद फिल्में नहीं देखती हूँ।
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें बेहतरीन अभिनेता टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे। आमिर खान चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। आमिर की आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी।
Such a bad time has not come for the public, who go to watch a bad movie like Lal Singh Chaddha, Total Boycott#LaalSinghChaddhaTrailer pic.twitter.com/PEzzaWTHNi
— Rajesh verma (@Rajeshv62640569) May 29, 2022
आमिर खान की लाल सिंह चड्डा 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन दक्षिण भारतीय सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की धमक के आगे आखिरी वक्त में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट बदलकर 11 अगस्त कर दी गई थी। लाल सिंह चड्डा को हॉलीवुड फिल्म की नकल करने को लेकर भी दर्शक बेहद नाराज है। वहीं बीते दिनों यूपी के सुल्तानपुर में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सड़कों पर आमिर खान के पोस्टर फाड़े और जलाए गए।