भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का पर्व सोमवार को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर मनाया जा रहा है। इस वर्ष जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लालचौक से सोमवार को जैसे ही भगववान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा तो वहां का सम्पूर्ण मोहोल भक्तिमय हो गया। एक वक्त श्रीनगर के जिस लाल चौक पर कभी जिहाद और पाकपरस्त के नारे गूंजा करते थे, वहां भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक क्षेत्र से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वाइरल हो रहे इस वीडियो में भारी संख्या में लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर भजन को गा रहे हैं। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी यह जाहिर कर रही है,आतंकवाद को आश्रय देने वालो के मंसूबे अब विफल हो रहे है।
“श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा’ के जयकारो के साथ निकली गई भक्तो द्वारा झांकी मात्र श्रीनगर तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि किसी समय आतंकवादियों के लिए कुख्यात कुपवाड़ा के हंदवाड़ा से लेकर दक्षिण के मट्टन तक पूरा क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण के इन भजनो से गूंज रहा था।
लाल चौक पर #जन्माष्टमी की शोभा यात्रा निकल रही है , उमर अब्दुल्ला और कश्मीर की राजनीतिक पार्टियाँ बधाइयां दे रही हैं l ? मेरा देश बदल रहा है ! https://t.co/K0QQZpZEKo
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) August 30, 2021
धारा 370 के ख़त्म किये जाने के बाद श्रीनगर में यह पहला मौका है, जब भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। गौरतलब है, कि वर्ष 2006 से इस्कान श्रीनगर में इस प्रकार कि शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है, लेकिन जिस वातावरण और उत्साह में शोभायात्रा का बीते सोमवार को हुआ वह सम्पूर्णता इस वर्ष दिखाई दी।
उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में कृष्णजन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रार्थना की गई। शोभायात्रा का आरंभ गणपतियार मंदिर से हुई, जो जैंदार मोहल्ला, जहांगीर चौक, मौलाना आजाद मार्ग से होते हुए रेजीडेंसी रोड तक पहुंची। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में कश्मीरी पंडितों द्वारा लगभग 32 वर्ष बाद श्रीकृष्णजन्माष्टमी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।