पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नया शर्मनाक अध्याय जुड़ गया। मुल्तान में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का शानदार तरीके से आगाज करते हुए पहले मुकाबले को पारी और 47 रनों से अपने नाम किया है, इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम के नाम एक और खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बीते शुक्रवार को मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से पारी और 47 रनों से हार गई। पहली पारी में पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले बोर्ड पर 823/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 220 रन ही बना सकी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले की दूसरी पारी में तीन बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा तक पार करने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें बाबर आजम का नाम भी शामिल है।
पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट से जीत हासिल नहीं कर पाई है। मार्च 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट में सात हार चुकी है, जबकि चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 11 मैचों का यह घरेलू मैदान पर किसी टीम (जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को छोड़कर) का सबसे लंबा हार का सिलसिला है, जो फरवरी 1994 और 1997 के बीच न्यूजीलैंड के 12 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड के बाद से है। यह पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार भी है।