बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित दिल छू लेने वाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का निर्देशन आर माधवन ने किया है। इसके साथ ही फिल्म में आर माधवन मुख्य भूमिका भी निभा रहे है।
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियों बटोर रही है। इसी बीच आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक स्कूली बच्चा ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिक नंबी नारायणन की वेशभूषा में नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक छोटा बच्चा ‘कारगिल दिवस’ के मौके पर स्टेज पर सफेद दाढ़ी-मूछ और बाल लगाकर पहुंचाता है। इसके बाद वह अपनी एक छोटी सी स्पीच देता है।
अभिनेता माधवन के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम हमेशा से बस यही कामना करते, कि स्कूल में बच्चे नंबी नारायणन के बारे में जाने। हमें अब और कुछ नहीं चाहिए।’ सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, और आर माधवन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
The little boy is my nephew #aadhi This will be inspiring and encouraging for him. Thankyou for sharing. ❤️ pic.twitter.com/WBIh7fk0ks
— Arun Chandra Kumar (@thisisack) July 27, 2022
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ फिल्म की कहानी एक ऐसे वैज्ञानिक की संघर्ष भरी कहानी है, जो अपने देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है, लेकिन सत्ता में बैठे कुछ कपटी और चालबाज लोगों द्वारा रची एक घिनौने षड्यंत्र के चलते उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट में देश के लिए समर्पित वैज्ञानिक के जीवन में आए हर एक उतार-चढ़ाव और कठिन संघर्षो को दिखाया गया है, कि कैसे उन्हें जासूसी के झूठे आरोप से फंसाकर गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ना दी गई थी।
उल्लेखनीय है, कि ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ फिल्म बीती 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालाँकि फिल्म को अन्य बॉलीवुड कथित सुपरस्टार की फिल्मों की तरह जोर-शोर से प्रमोट ना किया गया हो, लेकिन फिर भी दर्शकों का फिल्म को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ प्रमोशन के दम पर ही रिलीज के दूसरे – तीसरे दिन से ही बॉक्स ऑफिस अच्छा कारोबार कर रही है। अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध है।