यूपी के बिजनौर जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने कत्ल के आरोपी शाहिद को अपने बेटे गुलफाम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब आरोपित शाहिद के खिलाफ उसकी बेगम ने ही अपने बेटे के कत्ल का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 45 वर्षीय शाहिद को 29 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपित ने अपना गुनाह भी कूबल कर लिया है। आरोपित ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया, कि उसे अपनी बीवी और बेटे गुलफाम के बीच अवैध संबंधों का संदेह था। आरोपी ने बताया, कि उसने उन्हें कई बार उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे उसके साथ मार-पीट और झगड़ा करते थे।
आरोपित ने पुलिस को बताया, कि बीती 5 मार्च 2023 को उसने अपने बेटे गुलफाम को हाजीपुर गांव में बुलाया था और उसे एक बार फिर से समझाने की कोशिश की, लेकिन इस बात गुलफाम भड़क गया और झगड़ने लगा। इससे गुस्से में आकर आरोपित ने अपने बेटे गुलफाम पर छूरे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद शाहिद ने छूरे को झााड़ियों में छिपाकर रख दिया था।
#BijnorPolice
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 55/23 धारा 302 भादवि0 से संबंधित वाँछित अभियुक्त शाहिद आलाकत्ल छुरे सहित गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/4AHw8Qo4AN— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 29, 2023
पुलिस के अनुसार, मृतक की अम्मी ने अपने शौहर पर आरोप लगाते हुए बताया, कि उसके शौहर का बेटे गुलफाम से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद आरोपित ने गुस्से में आकर उसे चाकू से गोदकर घायल कर दिया। इसके बाद गुलफाम की मौत हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहिद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 4/25 अवैध शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।