गाजियाबाद में इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान मंच से ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करने पर महिला प्रोफेसर द्वारा छात्र को डांटकर मंच से नीचे उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कॉलेज प्रशासन ने दो महिला प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) को ABES कॉलेज के प्रोफेसर और डॉयरेक्टर संजय कुमार सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए संस्थान के आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपना परिचय देते हुए जानकारी दी, “मेरे संज्ञान में कल एक वीडियो आया था। उस वीडियो के आधार पर हमने एक उच्च स्तरीय जाँच समिति का गठन किया था। कॉलेज प्रशासन ने इस कमेटी को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया, कि कमेटी द्वारा दिए गए संस्तुति के आधार पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने वाली दो महिला फैकेल्टी को सस्पेंड किया जाता है।”
— abes (@abesecofficial) October 21, 2023
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, निलंबित फैकल्टी ममता गौतम ABES कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थी। वहीं कार्रवाई की जद में आईं श्वेता शर्मा इसी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर थी। ममता का शिक्षा क्षेत्र में 16 साल और श्वेता का 12 साल का अनुभव है।
बता दें, 21 अक्टूबर को ही सुबह ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक हो गई थी। तब हैकर ने ममता गौतम को शूपर्णखा के रूप में दिखाया था। वेबसाइट हैक होने और मीडिया में इसकी रिपोर्ट छपने के कुछ देर बाद कॉलेज की टेक टीम के द्वारा इसे रिकवर कर लिया गया। अभी तक कॉलेज प्रशासन की ओर से हैक मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें, कि गाजियाबाद के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से जय श्री राम का उद्घोष किया। इसके बाद कॉलेज की शिक्षिका ने छात्र को डांटकर बिना परफॉर्मेंस के ही मंच से उतार दिया। इसी को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर शांत किया। इसके बाद कार्यक्रम को बीच में रोक दिया गया।
गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज की 'टीचर' ममता गौतम ने जय श्री राम का नारा लगाने पर एक छात्र को मंच से बाहर निकाल दिया.#जय_श्री_राम pic.twitter.com/zTCfNUJWCF
— विनीता झा (@vinitakjha) October 20, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। हंगामा होने के बाद प्रोफेसर ने अपने ऊपर टिप्पणी करने वालों पर कोर्ट कार्रवाई की धमकी दी थी।