इनदिनों सोशल मीडिया पर भक्ति गीत ‘हर हर शम्भू’ बेहद तेजी से लोकप्रियता की सीढ़िया चढ़ रहा है। हालाँकि ‘हर-हर शंभू’ को गाकर जो मुस्लिम गायिका फरमानी नाज़ (Farmani Naaz) इस्लामी कट्टरपंथियों के कथित निशाने पर आ गई है, उस भजन को असल में ओडिसा की रहने वाली अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गया है। इस भजन गीत को अभिलिप्सा और जीतू ने लगभग दो महीने पहले गाया था। हालाँकि, ये भजन तब सुर्खियों में आ गया, जब फरमानी नाज ने इसे गाया और कट्टरपंथियों ने इसको लेकर फतवे जारी किए।
A song called #Har_Har_Shambhu is getting viral on social media. This wonderful song consisting of shlokas praising Lord Shiva and is actually sung by #Abhilipsa_Panda.
Here is the full Interview link: https://t.co/HRFzY9w4j2
Via @GoodNewsToday pic.twitter.com/aPyFdVq5HZ
— Apoorva Singh (@apoorvasingh073) August 4, 2022
उल्लेखनीय है, कि प्रशिक्षित गायिका अभिलिप्सा पांडा 8 विभिन्न भाषाओं में गाना गा सकती है। अभिलिप्सा को संगीत परिवार से विरासत में मिला है। अभिलिप्सा के माता-पिता समेत उनके दादा और नानी तक संगीत और कला के क्षेत्र के जाने-माने चेहरे रहे है। अभिलिप्सा की माताजी पारंपरिक ओडिया नृत्य शैली की कुशल नृत्यांगना रही है। अभिलिप्सा के दादाजी पश्चिमी ओडिशा के सुप्रसिद्ध कथाकार रहे है, जबकि उनके पिता का भी कला की दुनिया गहरा जुड़ाव रहा है।
संगीत के अलावा अभिलिप्सा पांडा नृत्य और मार्शल आर्ट को भी बेहद बहुत पसंद करती है। अभिलिप्सा के पास ब्लैक बेल्ट है, और वह कराटे में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। अभिलिप्सा पांडा 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा ले रही है। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने एक संस्थान से शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा ली।
गायिका बनने के अपने सफर को लेकर अभिलिप्सा पांडा का कहना है, कि बचपन में उनकी नानी अक्सर उन्हें वैदिक मंत्रो को लय में गाना सिखाती थी। इससे उन्हें सुर को समझने में बेहद मदद मिली और जब उन्होंने मंत्रों को सुर में गाना शुरू किया, तब उनके परिजनों ने उनकी कला को और बढ़ावा दिया। अभिलिप्सा गायिका सुनिधि चौहान को वर्तमान दौर की गायिकाओं में सबसे ज्यादा पसंद करती है।