कोरोना काल की परिस्थिति के मद्देनजर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पड़ने वाले छात्र अब सेमेस्टर एवं आसइनमेंट एग्जाम घर में बैठ कर ऑनलाइन दे सकेंगे। कोरोना काल में दूरदराज के छात्रों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने की इस समस्या के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय ने अब असाइनमेंट और सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन करवाने की तैयारी में है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिए स्वयं का सिस्टम तैयार किया है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने कोर्स कर रहे छात्रों की परीक्षा को सम्पन्न करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा विकल्प तैयार किया है। इस प्रकिया के तहत छात्र घर पर ही अपने स्मार्ट मोबाइल फोन से परीक्षा दे सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी जिसमे परीक्षा के प्रश्न पत्र वैकल्पिक सवालो के आधार पर होंगे। जबकि असाइनमेंट परीक्षा का समय एक घंटा निर्धारित किया गया है।
ऑनलाइन परीक्षा में स्नातक स्तर के बीबीए, बीसीए, बीएचएम समेत अन्य कोर्सेस के अलावा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लगभग 21 हजार 200 छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षाएं के लिए छात्र को विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा के लिंक पर क्लीक करना होगा। क्लिक करने के बाद विवरण में अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि भरनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद छात्र को स्क्रीन पर प्रश्न पत्र दिख जाएंगे। 20 सवालो के एक सेट के अंक भी 20 होंगे।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का वक्त दिया जायेगा। एक घंटे की समाप्ति के बाद यह अपने – आप ही बंद हो जाएगा। इसमें यह भी सुविधा है, कि छात्र को परीक्षा के बाद यह पता चल जाएगा कि उसके असाइनमेंट परीक्षा में 20 में से कितने नंबर आए हैं। छात्र के प्राप्तांक नंबरों से संतुष्ट नहीं होने की दशा में छात्र एक हफ्ते के अंदर दोबारा ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा दे सकता है।
जिस भी ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा में छात्र के अधिक नंबर आएंगे उन्हें ही परीक्षाफल में जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षाएं तक़रीबन पांच हफ्ते तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन परीक्षाएं सम्पन्न करवाने के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसने ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की दिशा में अपना पूरा सिस्टम तैयार किया है। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने लगभग 72 लाख के सर्वर की खरीदारी की है।